संघर्षशील लोग ही गुलामी की जंजीरो को तोड़ेंगे : लक्ष्य

संघर्षशील लोग ही  गुलामी की जंजीरो को तोड़ेंगे : लक्ष्य

कानपुर —- लक्ष्य की कानपुर टीम द्वारा ” बहुजन जनजागरण अभियान के तहत कानपुर देहात के पुखरांया के गांव छतेनी में एक कैडर कम्प का आयोजन किया गया | जिसमे गांव की महिलाओ ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया |
1
लखनऊ से आईं लक्ष्य कमांडर संघमित्रा गौतम ने शिक्षा के महत्व को समझाते हुए कहा कि ज्ञान से ही मनुष्य विज्ञान को ओर जा सकता है और विज्ञान से ही मनुष्य का विकास हो सकता है|

उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रपिता महात्मा ज्योति राव फुले व् उनकी पत्नी माता सावित्री बाई फुले के योगदान की विस्तार से चर्चा की | उन्होंने कहा कि माता सावित्री बाई फुले देश की पहली शिक्षिका थी और उन्होंने महिलाओं की शिक्षा के लिए देश में प्रथम विद्यालय खोला | जिसका दूषित मानसिकता वाले लोगों ने घोर विरोध किया, उनके रास्ते में बहुत रोड़े अटकाने की कोशिश की और उनको सामाजिक स्तर पर बहुत वेदनायें भी दी इसके बावजूद माता सावत्री बाई फुले उनके आगे नहीं झुकी बल्कि अपने मिशन को और जोर शोर से आगे बढ़ाया |

लक्ष्य कमांडर सीमा व् शशि रानी ने बहुजन समाज की दुर्दिशा पर दुःख प्रकट करते हुए कहा कि दूषित मानसिकता वाले लोग नहीं चाहते कि बहुजन समाज को भी मानवीय अधिकार मिले| उन्होंने कहा कि इसके लिए हम लोग भी दोषी है, हम लोग अपने अधिकारों के प्रति बहुत उदासीशन है| उन्होंने कहा कि अगर वास्तव में बहुजन समाज को अपनी दुर्दिशा सुधारनी है तो उसको अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना होगा अर्थात उसको संघर्षशील बनना होगा |

लक्ष्य कमांडर शरीफन व् रामकांति ने कहा कि हम लोगों को बहुजन के महत्व को समझना होगा और अपनी जातियों व् धर्मो की दीवारों से बहार निकलना होगा व् बहुजन समाज के लोगो को दूषित मानसिकता वाले लोगों की दूषित चालों को समझना होगा तभी जाकर बहुजन समाज को मानवीय अधिकार मिल सकता है |

लक्ष्य कमांडर मीरा, उषा व् गरिमा ने बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर के कार्यो की विस्तार से चर्चा की तथा उन पर चलने की अपील भी की| उन्होंने अंधविश्वास पर प्रहार करते हुए कहा कि हमारी महिलायें अंधविश्वास में बहुत ज्यादा लिप्त है और अंधविश्वास ही मनुष्य को अंधकार की ओर ले जाता है | उन्होंने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि वो अंधविश्वास को जल्द से जल्द त्याग दें |

चेतना राव कमांडर-
लक्ष्य-9454896857

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply