• March 3, 2019

‘संकल्प रैली’—–्विपक्ष पहले सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत और अब एयर स्ट्राइक के सबूत मांग रहा है——प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

‘संकल्प रैली’—–्विपक्ष पहले सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत और अब एयर स्ट्राइक के सबूत मांग रहा है——प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की राजधानी पटना में चुनाव अभियान का बिगुल फूंका. पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एलजेपी सुप्रीमो रामविलास पासवान के साथ रैली की, जिसे ‘संकल्प रैली’ का नाम दिया गया.

इस रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में की गई एयर स्ट्राइक के सबूत मांगने को लेकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष पहले सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांग रहा था, अब एयर स्ट्राइक के सबूत मांग रहा है.

उन्होंने कहा, ‘हमारे वीर जवानों ने जो पराक्रम दिखाया, उस पर संदेह कर रहे हैं. जैसे उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगा, अब वे आतंकी ठिकानों को हवाई हमले में खत्म करने का भी सबूत मांगने लगे हैं. मैं कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों से जानना चाहता हूं कि आखिर वे क्यों हमारे वीर जवानों का मनोबल तोड़ने में लगे हैं. आखिर क्यों कांग्रेस के नेता, उसके सहयोगी दलों के नेता ऐसे बयान दे रहे हैं, जिससे देश के विरोधियों को फायदा हो रहा है.’

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल 50 साल तक दुनिया के मंचों पर अपनी आवाज नहीं रख पाए. उन्होंने कहा कि मैंने भारत के बाहर सऊदी अरब में बसे लोगों के लिए वहां के क्राउन प्रिंस से बात की और इस पहले के बाद उन्होंने मुझे वहां की जेलों में फंसे 850 लोगों की रिहाई की खुशखबरी दी.

पीएम मोदी ने कहा कि विपक्षी की प्राथमिकता है मोदी को खत्म करो, जबकि मेरी प्राथमिकता आतंकवाद को खत्म करने की है.

नई नीति और नई रीति वाला नया हिंदुस्तान

पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार ने देश को नई नीति और नई रीति दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों का देश की सुरक्षा के प्रति जो रवैया था उसे देश देख चुका है. अब नया हिंदुस्तान नई नीति और नई रीति के साथ आगे बढ़ रहा है. अब भारत अपने वीर जवानों के बलिदान पर चुप नहीं बैठता है, बल्कि चुन-चुन कर हिसाब लेता है.

चौकीदार चौकन्ना है

पीएम मोदी ने चौकीदार शब्द को लेकर भी विपक्ष पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि गरीब और मध्यम वर्ग के पसीने पर जो लोग अपनी दुकानें चला रहे थे, वे अब इस चौकीदार से परेशान हैं इसलिए मुझे गाली देने का कॉम्पटिशन चल रहा है, लेकिन आप आश्वस्त रहिए चौकीदार पूरी तरह से चौकन्ना है. उन्होंने आगे कहा कि सुरक्षा चाहे गरीब की हो या देश की, देश पर बुरी नजर रखने वालों के सामने आपका ये चौकीदार और हमारा एनडीए गठबंधन दीवार बनकर खड़ा है

Related post

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

कल्पना पांडे————-इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक आडंबरों, पाखंड…
और सब बढ़िया…..!   अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

और सब बढ़िया…..! अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

अतुल मलिकराम ——– सुख और दुःख, हमारे जीवन के दो पहिये हैं, दोनों की धुरी पर…
भाग्यशाली मैं ….  – अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

भाग्यशाली मैं …. – अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

(व्यंग लेख ) अतुल मलिकराम  :-   आज कल जीवन जीने का ढंग किसी राजा महाराजा जैसा…

Leave a Reply