श्‍नाइडर इलेक्ट्रिक ने स्टार्ट अप्स के लिए लॉन्‍च किया सप्‍लाई चेन हैकाथॉन – ‘इनोवेट टु इंस्‍पायर’

श्‍नाइडर इलेक्ट्रिक ने स्टार्ट अप्स के लिए लॉन्‍च किया सप्‍लाई चेन हैकाथॉन – ‘इनोवेट टु इंस्‍पायर’

मुम्बई (अभिषेक वर्मा ) : एनर्जी ऑटोमेशन एवं मैनेजमेंट के डिजिटल रूपांतरण में वैश्विक अग्रणी श्‍नाइडर इलेक्ट्रिक, ने आज स्‍टार्ट-अप्‍स के लिए सप्‍लाई चेन हैकाथॉन – ‘इनोवेट टु इंस्‍पायर’ को लॉन्‍च किया है। यह हैकाथॉन के-टेक इनोवेशन हब, आइकेपी द्वारा संचालित होगा और वैश्विक सप्‍लाई चेन से जुड़ी चुनौतियों के लिए विशिष्‍ट समाधानों पर ध्‍यान केंद्रित करेगा।

नई तकनीकों से संचालित भविष्‍य के लिए तैयार प्‍लेटफॉर्म और इनोवेशन पर निर्मित स्‍टार्टअप्‍स आज की कारोबारी बाधाओं को हल करने की प्रमुख कुंजी हैं। हैकाथॉन इंडस्ट्री लीडरों और देश भर के उत्‍साही लोगों को एकजुट करेगा ताकि वे साथ मिलकर नए-नए सप्‍लाई चेन समाधानों का निर्माण कर सकें। हाल की प्रगति को देखते हुए सप्‍लाई चेन उद्योग में नए युग की तकनीकों की मदद से आगे बढ़ने की अपार संभावनाएं हैं।

यह पहल भागीदारों को श्‍नाइडर इलेक्ट्रिक के साथ साझेदारी एवं सहयोग करने का अवसर प्रदान करेगी, इसके लिए उन्‍हें औद्योगिक यूज़ केसेस हल करने के लिए मुकाबला करना होगा और सर्वश्रेष्‍ठ समाधान मुहैया कराने होंगे। चुने गए स्टार्टअप्स को श्‍नाइडर इलेक्ट्रिक के साथ काम करने के साथ-साथ उन्‍हें पेशेवर मार्गदर्शन प्राप्‍त होगा। यही नहीं, उन्‍हें खुद का नेटवर्क बनाने एवं अपना दायरा बढ़ाने का भी मौका मिलेगा।

जावेद अहमद, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, ग्‍लोबल सप्‍लाई चेन, इंटरनेशनल रीजन, श्‍नाइडर इलेक्ट्रिक ने सप्‍लाई चेन उद्योग के निरंतर विकास के लिए हैकाथॉन के महत्‍व पर जोर देते हुए कहा कि, “सप्‍लाई चेन उद्योग में असाधारण वृद्धि देखने को मिल रही है। इसी के साथ ऊर्जा संबंधी माँग में भी बढ़ोतरी हो रही है। पर्यावरण संबंधी सजग निर्णय करने से उद्योग को एक सस्‍टनेबल एवं रिजीलिएंट आधारभूत ढाँचा स्‍थापित करने की ताकत मिलेगी, और इससे पर्यावरण के अनुकूल परिचालन तथा दीर्घकालीन आर्थिक वृद्धि प्राप्त होगी। ‘इनोवेट टु इंस्‍पायर’ हैकाथॉन स्‍टार्टअप्‍स के लिए अभिनव समाधान बनाने का अवसर लेकर आएगी और श्‍नाइडर इलेक्ट्रिक की वैश्विक जरूरतों के लिए पसंदीदा पार्टनर बनेगी। चुनी गई टीमें कॉन्‍सेप्‍ट का प्रूफ विकसित करने के लिए एम्‍पैनल्‍ड वेंडर्स के तौर पर काम करेंगी। हम इंडस्ट्री लीडरों को एक बेहतर कल के लिए उनकी सप्‍लाई चेन में डिजिटल एवं सस्‍टेने‍बल समाधानों को शामिल करने के लिए प्रोत्‍साहित करते हैं।”

हाल ही में, ग्‍लोबल सस्‍टेनेबल सप्‍लाई चेन समिट 2021 में, श्‍नाइडर इलेक्ट्रिक को बेस्‍ट ग्‍लोबल सस्‍टेनेबल सप्‍लाई चेन संगठन घोषित किया गया था। श्‍नाइडर इलेक्ट्रिक ने अपनी मौजूदा सप्‍लाई चेन रणनीति – स्‍ट्राइव (2021-23) प्रोग्राम में सस्‍टेनेबिलिटी को अपने केंद्र में रखा है। कंपनी ने 2025 तक 70 नेट-ज़ीरो कार्बन फैक्ट्रियाँ और वितरण केंद्र खोलने की योजना बनाई है तथा अपनी सभी 300 उत्‍पादन एवं वेयरहाउसिंग सुविधा केन्द्रों में ऊर्जा एवं कार्बन दक्षताओं को और बढ़ा रहा है। इस हैकाथॉन के साथ श्‍नाइडर इलेक्ट्रिक ने सप्‍लाई चेन उद्योग के लिए और अधिक स्‍थायी भविष्‍य का सपना देखा है।

हैकाथॉन के लिए रजिस्‍ट्रेशन चालू है।

अधिक जानकारी के लिए : https://www.se.com/in/en/about-us/events/local/online/innovate-to-inspire.jsp

संपर्क :
अभिषेक वर्मा
Associate Account Executive | Mumbai
Adfactors PR | M: +91 7355759359

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply