• September 23, 2019

श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज की बैठक सम्पन्न

श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज की बैठक सम्पन्न

जिला स्तरीय चुनाव पर हुई चर्चा

प्रतापगढ़—,(राकेश सोनी)– रविवार को श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के नजर बाग स्थित भगवान श्री सत्यनाराण मंदिर पर जिला प्रतापगढ़ श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के जिला स्तरीय गठन एवं चुनाव सम्बन्धि बैठक का आयोजन समाज के अध्यक्ष मनसुखलाल स्वर्णकार की अध्यक्षता, चुनाव समिति के जिला प्रभारी रामप्रसाद स्वर्णकार एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र कुमार स्वर्णकार के आतिथ्य में किया गया।

बैठक की जानकारी देते हुए श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज मेवाड़ साथ शहर प्रतापगढ़ के उपाध्यक्ष जय प्रकाश स्वर्णकार ने बताया कि राजस्थान प्रदेश श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज जयपुर के दिशा-निर्देशानुसार जिला प्रतापगढ़ में भी समाज के चुनाव करवाए जाने हेतु प्रदेश नेतृत्व द्वारा जिला प्रभारी की जिम्मेदारी रामप्रसाद स्वर्णकार एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारी नरेन्द्र कुमार स्वर्णकार को सौंपी गई है।

उपाध्यक्ष स्वर्णकार ने बताया कि दिनांक 17 सिंतबर से 24 सिंतबर तक जिले भर में व्यापक रूप से सदस्यता अभियान शुरू कर दिया गया है, जिसकी सविस्तार जानकारी बैठक में प्रस्तुत की गई।

उन्होने बताया कि बैठक में निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र कुमार स्वर्णकार ने विस्तार से देते हुए अवगत करवाया कि सदस्यता अभियान की समाप्ति के बाद दिनांक 26.09.2019 को मतदाता सूचि का प्रकाशन होगा तथा अध्यक्ष, महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 27 सितंबर 2019 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकेगें, इसी दिन दोपहर 03 बजे नाम वापसी का समय रहेगा, सायं 04 बजे चुनाव के योग्य अभ्यर्थियों की सूचि जारी कर चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाऐगे.

जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र कुमार स्वर्णकार ने बताया कि उपरोक्त पदों के लिए एक से अधिक अभ्यर्थी होने पर आवश्यक हुआ तो 30 सितंबर 2019 को मतदान स्थानीय चम्पनाथ महादेव के निकट चन्द्र प्रभु मांगलिक भवन में करवाया जाऐगा, मतदान का समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 02 तक रहेगा, तत्पश्चात मतो की गणना का काम चलेगा और शाम 04 बजे विजयी प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी, साथ में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का इसी दिन शपथ ग्रहण समारोह होगा।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए समाज के अध्यक्ष मनसुखलाल स्वर्णकार ने बताया कि मतदान में भाग लेने वाले समाज के वे सभी मतदाता भी शामिल हो सकेगें जो 18 वर्ष के हो चुके है, तथा चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी पात्रता में नामांकन दाखिल करने के साथ आयु प्रमाण पत्र, निवास का प्रमाण पत्र (आधार कार्ड, राशनकार्ड, मतदाता पहचान पत्र या ड्राईविंग लाईसेंस) व पासपोर्ट साईज का फोटो संलग्न कर जमा करवाने होगें साथ में एक प्रस्तावक व एक समर्थक को साथ लाना होगा।

बैठक के अंत में सभी ने नवीन चुनाव की प्रक्रिया का पूरजोर समर्थक करते हुए समाज उत्थान के लिए उठाऐ जा रहे सकारात्मक कदम की सराहना की।

बैठक में श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज मेवाड़ साथ शहर प्रतापगढ, देवरिया साथ एवं गामेच्छा साथ के गणमान्यजन सामूहिक रूप से उपस्थित थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply