श्रम मंत्री श्री राजवाडे़ : कसरा शिविर –2 212 आवेदन पत्रों का निराकरण

श्रम मंत्री श्री राजवाडे़ : कसरा शिविर –2 212 आवेदन पत्रों का निराकरण

रायपुर—————खेल और युवा कल्याण मंत्री श्री भईया लाल राजवाडे़ कोरिया जिले के विकासखंड बैकुण्ठपुर के ग्राम पंचायत कसरा समाधान शिविर में शामिल हुए। इस मौके पर समाज कल्याण, खेल तथा युवा कल्याण विभाग के सचिव एवं कोरिया जिले के प्रभारी सचिव श्री सोनमणि बोरा भी विशेष रूप से उपस्थित थे। लोक सुराज अभियान के प्रथम चरण में ग्राम पंचायत कसरा कलस्टर में दो हजार 349 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे। इनमें से दो हजार 212 आवेदन पत्रों का निराकरण कर दिया गया ।

शिविर में श्री राजवाडेे़ ने कहा कि लोक सुराज अभियान शासन का महत्वपूर्ण अभियान है। इस अभियान में अनेक ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। उन्होने कहा कि शिविर में जनता संतुष्ट होकर जायें, यही अभियान की सफलता है।

श्री राजवाड़े ने कहा कि जहां पहले खेती करना मुश्किल था अब वहां हरियाली आयी है। यह सौर सुजला योजना का ही वरदान है। उन्होंने कहा कि सौर सुजला योजना के तहत सिंचाई हेतु अब ट्रांसफार्मर और बिजली जरूरत नहीं है। सूर्य के प्रकाश से ही सोलर सिंचाई पंप का संचालन हो रहा है।

कसरा कलस्टर के बुड़ार, कंचनपुर, सरभोका, कुड़ेली, भांडी, खांडा, जमगहना, उरूमदुगा और आनी ग्राम पंचायत के ग्रामीणों एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जिले के प्रभारी सचिव श्री बोरा ने कहा कि हर वर्ष लोक सुराज अभियान का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस वर्ष नया स्वरूप में लोक सुराज अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान में 26 से 28 फरवरी तक आम लोगों से ऑनलाईन और ऑफलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे।

1 मार्च से 30 मार्च तक आवेदन पत्रों का आनलाईन निराकरण कर 3 अप्रैल से लक्ष्य समाधान शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को प्रकरणों की निराकरण की जानकारी दी जा रही है।

श्री बोरा ने कहा कि इस अभियान में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आम लोगों से मुलाकात कर शासकीय योजनाओं में आम लोगों की भागीदारी के संबंध में जानकारी प्राप्त कर रहे है। उन्होंने कहा कि राज्य शासन अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का दिलाने कार्य कर रहा है।

लोक सुराज अभियान के प्रथम चरण में जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर को प्राप्त एक हजार 521 में से एक हजार 509, विद्युत विभाग को 28 आवेदन पत्रों में से 10, खाद्य विभाग को 203 में से 166, जिला पंचायत को 35 में से शत प्रतिशत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को 105 में से 103, पशु चिकित्सा विभाग को 216 में से शत प्रतिशत, तहसील कार्यालय बैकुण्ठपुर को 61 में से 52 प्रकरणों का निराकरण करने की जानकारी दी गई।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply