- September 10, 2019
श्रद्धांजलि— शहीद को समर्पित शिविर में 111 युवाओं का रक्तदान
1965 भारत-पाक युद्ध—–
————————-
झज्जर : जिला मुख्यालय के अंतिम छोर पर बसे वीरों की देवभूमि कहे जाने वाले गांव धरौली की सामाजिक संस्था मां-मातृभूमि सेवा समिति द्वारा 1965 भारत-पाक युद्ध में 6 सितंबर 1965 में देश की रक्षा के लिए लड़ते हुए शहीद हुए हवा सिंह लांबा के सम्मान में धारौली में 8 सितंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शिविर में 111 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर बाबा मुक्तेश्वरपुरी मठ, कोसली के मठाधीश, बाबा शिवपुरी जी महाराज ने रक्तदान करने वाले युवाओं को तिलक लगा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि ने कहा कि रक्तदान सर्वश्रेष्ठ दान है जो कई का जीवन बचाता है। मानव रक्त का कोई विकल्प नहीं है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रिलायस डेवलपमेंट पब्लिक स्कूल, गिरधरपुर के चेयरमैन श्री सुखबीर जाखड़ ने की । सुखबीर जाखड़ ने कहा कि हमारे द्वारा दी गई रक्त की चंद बूंदे से अनमोल जिदगियों को बचा सकती है। इस लिए हर एक व्यक्ति को जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए।
रक्तदान शिविर में 56 बार रक्तदान करके नरेश कौशिक, गुभाना बादली तथा 15 बार रक्तदान करके जितेंद्र शर्मा धारौली अति विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। अपने संबोधन में अति विशिष्ट अतिथि नरेश कौशिक तथा जितेंद्र शर्मा धारौली ने संयुक्त रूप से कहा कि रक्तदान करने से शरीर पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता है, रक्तदान जैसे पुनीत कार्य में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए।
14 बार रक्तदान कर चुके युद्धवीर सिंह लांबा, अध्यक्ष मां-मातृभूमि सेवा समिति, वीरों की देवभूमि धारौली ने रक्तदान शिविर में हिस्सा लेने वाले सभी रक्तदाताओं का आभार जताया।
इस अवसर पर सभी रक्तदाताओं को जिला रैडक्रास सोसायटी, झज्जर के द्वारा रक्तदान प्रमाण पत्र भी दिए गए।
धारौली ने रक्तदान शिविर में झज्जर सिविल हॉस्पिटल से डॉ.गौतम, ममता, सारिका, पवन, बिंदु, रेखा, प्रियंका नीलम, श्वेता, ज्योति तथा जिला रैडक्रास सोसायटी, झज्जर से ओमप्रकाश व तुलसा आदि उपस्थित रहे।
युद्धवीर सिंह लंबा
ग्रा+पो० -धरौली
मो०-9466676211