शौचालय निर्माण तकनीकी सुधार पर ब्लाॅक स्तरीय आवसीय कार्यशाला का आयोजन

शौचालय निर्माण तकनीकी सुधार पर ब्लाॅक स्तरीय आवसीय कार्यशाला का आयोजन

प्रतापगढ़———— स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना अन्तर्गत शौचालय निर्माण तकनीकी सूधार (रेट्रोफिटिंग) पर कुशल कारीगर, स्वच्छाग्राही, डीआरजी की चार दिवसीय ब्लाॅक स्तरीय आवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारम्भ सोमवार को जिला कलक्टर श्यामसिंह राजपुरोहित के अतिथ्य में हुआ।

कार्यशाला में पंचायत समिति प्रतापगढ़ के अन्तर्गत 43 ग्राम पंचायतों के कारीगरों, स्वच्छाग्राही व डीआरजी ने भाग लिया। कार्यक्रम में जिला कलक्टर ने जीवन में स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए राजमिस्त्रिायों, स्वच्छताग्राहीयो व डीआरजी को दो गड्डो वाले शौचालय निर्माण के लिये आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा की सभी शौचालय विहीन परिवारों को डबल गड्डो वाले शौचालय बनाकर नियमित उपयोग करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये।

कार्यशाला में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ वीसी गर्ग ने कम लागत वाले दो गड्डो वाले शौचालय निर्माण करने व मानव मल का सुरक्षित निदान सम्भव है, एक गड्डे के भर जाने पर जक्शन चेम्बर से दुसरे गड्डे की ओर मल का प्रवाह कर दिया जाता है, जिससे दुसरे गड्डे के भरने तक पहले वाले गड्डे से बेस किमती खाद बन जाती है। जिसका उपयोग भुमि की उर्वरा शक्ति को बढ़ाने के लिये किया जाता है।

यह तकनीकी पर्यावरण की दृष्टि से सुरक्षित है पर प्रकाश डाला। उन्हांेने कहा कि एक गड्डे वाले शौचालय के दुष्परिणाम को देखते हुए युनिसेफ एंव भारत सरकार के पेयजल व स्वच्छता मंत्रालय द्वारा इस तकनीकी को लागु किया गया है तथा शौचालय का नियमित उपयोग करने हेतु निर्देश प्रदान किये।

विकास अधिकारी डाॅ मणीलाल मईडा ने चार दिवसीय आवसीय प्रशिक्षण पर चार दिन की गतिविधियो व ऐजेन्डे पर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। विकास अधिकारी डाॅ मणीलाल मईडा ने बताया कि चार दिवसीय आवासीय कार्यशाला में तकनीकी ट्रेनरो द्वारा पीपीटी पर प्रेजेन्टेशन दिया जायेगा तथा विभिन्न ग्राम पंचायतो में जाकर फील्ड में प्रायोगिक कार्य करवा कर कारीगरो को ट्रेनिंग दी जावेगी।

तकनीकी जानकारी देने हेतु जयपुर से भी मास्टर ट्रेनरो ने भाग लिया व आवश्यक तकनीकी जानकारी दी गई।

जिला परिषद के अधिक्षण अभियंता रमजान अली खान ने भी आवश्यक तकनीकी जानकारी पीपीटी के माध्यम से दी गई। कार्यशाला में सहायक अभियंता पंचायत समिति प्रतापगढ़ रमेशचन्द्र मेघवाल, तकनीकी सहायक, स्वच्छ भारत मिशन के ब्लाॅक प्रभारी संपतलाल खटिक, कारुलाल सेन व पंचायत समिति प्रतापगढ़ के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply