शौचालय निर्माण का कार्य 31 जनवरी, 2019 तक हर हाल में पूर्ण कराने के निर्देश

शौचालय  निर्माण  का  कार्य  31  जनवरी,  2019  तक  हर  हाल  में  पूर्ण  कराने  के निर्देश

लखनऊ : —–उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गोरखपुर के सर्किट हाउस सभागार में अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव पंचायतीराज, नगर विकास, ग्राम्य विकास तथा अन्य विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की।

उन्होंने शौचालय निर्माण का कार्य 31 जनवरी, 2019 तक हर हाल में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर लोगों को शौचालय के प्रयोग के लिए जागरूक भी किया जाए तथा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि गांव व शहर में आवारा पशु न घूमें। उन्होंने सभी डेयरी व गौशालाओं को पंजीकृत कराने के भी निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने पेंशन योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जनवरी माह में कैम्प लगाकर पेंशन व दिव्यांगजन के उपकरणों को एक साथ वितरित कराया जाए। उन्होंने राशन कार्ड में आ रही शिकायतों के सम्बन्ध में एक सप्ताह में जांच कराकर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राशन वितरण के लिए नोडल अधिकारी नामित कर उनकी निगरानी में राशन वितरण कराया जाए। उन्होंने ई-पाॅस मशीनों के सही क्रियावन्यन पर बल देते हुए कहा कि किसी भी हाल में गरीब जनता को परेशानी न होने पाए। उन्होंने सप्लाई इंस्पेक्टरों के कार्य क्षेत्र को बदलने के भी निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के गरीब तबके तक पहुंचे और पात्र लोगों को इसका लाभ पारदर्शी व्यवस्था द्वारा सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि रैन बसेरों, अलाव आदि की अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए।

सड़क पर एक भी व्यक्ति न सोने पाए। उन्होंने जिला पंचायत के कांजी हाउस को पुनः संचालित करने पर बल देते हुए कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि जानवर सड़कों पर न आने पाएं और जो लोग उन्हें पाल रहे हैं, उनकी देखभाल भी करें। आवारा पशुओं द्वारा फसलों के नुकसान के साथ-साथ जानमाल की भी हानि होती है, इसलिए उनको पकड़ने के लिए कार्यवाही की जाए।

मुख्यमंत्री ने मनरेगा से तैयार होने वाली 179 गौशालाओं को अगले माह तक तैयार किए जाने के निर्देश दिए। गौशालाओं के संचालन की जिम्मेदारी स्थानीय लोगों को दी जाए। मुख्यमंत्री जी ने स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए।

उन्होंने उनवल कस्बा संग्रामपुर नगर पंचायत के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि नगर पंचायत उनवल के विभिन्न कार्यों का शिलान्यास आगामी भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पूर्ण कराया जाए, इसके लिए तैयारी आरम्भ की जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो पैसा लाभार्थियों के खाते में जिस कार्य हेतु दिया जा रहा है, उसका उपयोग उसी कार्य के लिये हो, अन्य किसी प्रयोजन में न हो, यह भी सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने सौभाग्य योजना में विद्युतीकरण, उनवल कस्बे के चौराहे के सौन्दर्यीकरण, खम्बों पर एल0ई0डी0 लाइट लगवाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम और नगर पंचायतों में शौचालय का निर्माण खास कर बस अड्डे, रेलवे स्टेशन आदि के आस-पास कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता से व्यापक परिवर्तन किया सकता है। लोगों को इस अभियान का हिस्सा बनाएं।

मुख्यमंत्री ने वनटांगिया,मुसहर समुदाय बाहुल्य गांवों में लाभार्थीपरकयोजनाओं की समीक्षा के दौरान पाया कि जनपद में 5 वनटांगिया ग्रामों में 22 लाख रुपये के विभिन्न कार्य स्वीकृत हैं, जिन पर कार्य चल रहा है। उन्होंने इन कार्यों को शीघ्र ही पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिए कि कैम्पियरगंज के वन क्षेत्र के आसपास के किसानों की फसलों को जंगली जानवरों द्वारा नुकसान न पहुंचे, इसके लिए योजना बनायी जाए।

बैठक में विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव सहित शासन-प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…
बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने” के लिए 11 साल की सज़ा

बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर…

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स) हर सुबह, जैसे ही श्रीनगर में पहली किरण फूटती है, 65 वर्षीय मंज़ूर-उल-हक…

Leave a Reply