शीत कालीन सत्र : लोकसभा में 13 और राज्‍य सभा में 9 विधेयक पारित

शीत कालीन सत्र : लोकसभा में  13 और राज्‍य सभा में  9 विधेयक पारित
par1
संसद के शीत कालीन सत्र :-लोकसभा ने अब तक 13 और राज्‍य सभा ने 9 विधेयक पारित किए, सरकार का कम से 8 और विधेयक पारित कराने का प्रस्‍ताव  –

संसद के वर्तमान शीतकालीन सत्र में विधायी कामकाज का रिकॉर्ड बनने वाला है। लोकसभा ने अब तक सत्र के पहले तीन सप्‍ताह में 12 दिसंबर 2014 तक 13 विधेयक और राज्‍य सभा ने 9 विधेयक पारित किए हैं। राज्‍य सभा को अभी उन 4 विधेयकों पर भी चर्चा करनी है जिन्‍हें पहले लोकसभा ने पारित कर दिया है।

ये विधेयक हैं- विनियोजन विधेयक 2014, भुगतान और निपटान प्रणाली (संशोधन) विधेयक 2014, निरस्‍त करना और संशोधन करना (द्वितीय) विधेयक 2014 और कोयला खान (विशेष प्रावधान) विधेयक 2014 वर्तमान शीत कालीन सत्र की 15 बैठकों के दौरान अब तक किए गए विधायी कार्य और सत्र के बाकी दिनों में 7 बैठकों में विचार किए जाने वाले विधेयकों को मिलाकर यह संख्‍या इस वर्ष बजट सत्र में पारित विधेयकों की संख्या से 12 अधिक हो जाएगी।

सोमवार 15 दिसंबर 2014 से शुरू हो रहा संसद के शीतकालीन सत्र का चौथा सप्‍ताह महत्‍वपूर्ण है क्‍योंकि सरकार बीमा कानून संशोधन विधेयक 2008 और कंपनी संशोधन विधेयक 2014 जैसे सुधारपरक विधेयक दोनों सदनों में विचार और पारित करने के लिए प्रस्‍तुत करना चाहती है।

बीमा विधेयक में पूंजी की किल्‍लत झेल रहे बीमा क्षेत्र में विदेशी प्रत्‍यक्ष निवेश की सीमा बढ़ाने और कंपनी विधेयक में व्‍यापार करने में सुविधा बढ़ाने का उद्देश्‍य है। संसद के दोनों सत्रों में लोकपाल और लोकायुक्‍त संशोधन विधेयक 2014 पर भी विचार किया जा सकता है।

इसके अलावा सत्र के शेष दिनों में लोकसभा में सरकार द्वारा विचार और पारित किए जाने के लिए रखे जाने वाले विधेयकों में- क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक संशोधन विधेयक 2014, राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र कानून (विशेष प्रावधान) संशोधन विधेयक 2014, सार्वजनिक भवन (अनधिकृत कब्‍जाधारियों को हटाने) विधेयक 2014, अपहरण रोधी (संशोधन) विधेयक 2010 और वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन (संशोधन) विधेयक 2014 शामिल हैं।

इसके अतिरिक्‍त लोकसभा में पहले पारित और उपरोक्‍त वर्णित 4 विधेयकों पर राज्‍य सभा में चर्चा की जानी है। राज्‍य सभा की कार्य कार्य मंत्रणा समिति ने अपहरण रोधी (संशोधन) विधेयक 2014 और सार्वजनिक भवन विधेयक 2014 पर विचार के लिए भी समय आवंटित कर दिया है। राज्‍य सभा में 2 प्रस्‍तावों पर चर्चा करने के लिए भी समय आवंटित किया गया है। ये प्रस्‍ताव पेट्रोल और डीजल पर मूल आबकारी शुल्‍क में वृद्धि के लिए 2 दिसंबर 2014 के केंद्र सरकार की अधिसूचना को रद्द और संशोधित करने से संबंधित हैं।

शीत कालीन सत्र के पहले तीन सप्ताहों में पारित विधेयकों का विवरण निम्‍नलिखित है-

क्र. सं. विधेयक लोकसभा राज्‍यसभा
1. कोयला खान (विशेष प्रावधान) विधेयक 2014 पारित
2. विनियोजन विधेयक 2014 पारित
3. भुगतान और प्रणाली (संशोधन) विधेयक 2014 पारित
4. निरस्‍त करना संशोधित करना (द्वितीय) विधेयक 2014 पारित
5. दिल्‍ली विशेष पुलिस स्‍थापना (संशोधन) विधेयक 2014 पारित पारित
6. श्रम कानून (कुछ प्रतिष्‍ठानों द्वारा रिटर्न जमा कराने और रजिस्‍टर रखने से छूट) संशोधन विधेयक 2014 पारित पारित
7. वस्‍त्र उपक्रम (राष्‍ट्रीयकरण) कानून (संशोधन और वैधता) विधेयक 2014 पारित पारित
8. मर्चेंट शिपिंग (संशोधन) विधेयक 2014 पारित पारित
9. मर्चेंट शिपिंग (द्वितीय संशोधन) विधेयक 2014 पारित पारित
10. संविधान (अनुसूचित जाति) आदेश (संशोधन) विधेयक 1014 पारित पारित
11. योजना और वास्‍तुकला विधेयक 2014 पारित पारित
12. केंद्रीय विश्‍वविद्यालय (संशोधन) विधेयक 2014 पारित पारित
13. भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्‍थान विधेयक 2014 पारित पारित

 राज्‍यसभा बिल पारित करने के मामले में लोकसभा से पीछे है क्‍योंकि राज्‍य सभा में शीत कालीन सत्र के दूसरे सप्‍ताह में 4 दिन मंत्रि‍परिषद के एक सदस्‍य द्वारा की गई टिप्‍पणियों को लेकर लगातार कामकाज में बाधा उत्‍पन्‍न हुई।

Related post

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें एकल शिक्षक

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें…

“वॉयस ऑफ लद्दाख”  / कश्मीर टाइम्स ——————-लद्दाख में गरीब तबके के लिए शिक्षा इतनी महंगी हो जाएगी…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए उनके…
सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

मुंबई : बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में…

Leave a Reply