शिलान्यास एवं लोकार्पण –कालेज की घोषणा

शिलान्यास  एवं  लोकार्पण –कालेज की घोषणा

लखनऊ : ( उत्तर प्रदेश) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद शाहजहांपुर के हनुमतधाम में आयोजित विभिन्न विकास परियोजनाओं के शिलान्यास एवं लोकार्पण अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ग्राम टिकरी, विकास खण्ड ददरौल, तहसील सदर में एक इण्टर काॅलेज स्थापित किए जाने तथा मिश्रीपुर गौषाला रामबाग, तहसील सदर का विस्तारीकरण किए जाने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ से देश सफलता की चरम ऊँचाईयों पर पहंुचेगा। नया भारत गरीबी, गन्दगी, परिवारवाद, भ्रष्टाचार से मुक्त होगा। हर चेहरे पर खुशहाली हो, सबको विद्युत व गैस कनेक्षन, हर परिवार को छत मिले, इसके लिए हर एक व्यक्ति को सहयोग करना होगा।

योगी ने कहा कि 11 महीनों के कार्यकाल में उत्तर प्रदेष राज्य को
एक विकसित राज्य की श्रेणी में लाया गया है।

वर्तमान सरकार की कार्यप्रणाली से लोगों में सरकार के प्रति विष्वास बढ़ा है। प्रदेष में नए कारखाने लगाए जाएंगे, जिससे लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

उन्होंने कानून व्यवस्था में सुधार की चर्चा करते हुए कहा कि उद्यमियों, पूंजी निवेशकों और उद्योगपतियों को उद्योग स्थापना के लिए विभिन्न सुविधाएं दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि ‘यू0पी0 इन्वेस्टर्स समिट-2018’ के सफल आयोजन से प्रदेश में 4.28 लाख करोड़ रुपए से भी ज्यादा के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिससे 35 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जनपद के लिए विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। शिलान्यास की गई परियोजनाओं में डोर-टू-डोर कलेक्षन के लिए 05 टविन बिन ई-रिक्षा (100 लाख रुपए), पेयजल पुनर्गठन परियोजना (3259.92 लाख रुपए), आश्रय गृह निर्माण (237.53 लाख रुपए), आश्रम गृह निर्माण परियोजना (238.55 लाख रुपए), शहीद उद्यान पार्क का नवीनीकरण (555.66 लाख रुपए), विरासत घाट मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण (30 लाख रुपए) धनराशि की कुल 14307.72 लाख रुपए की परियोजनाएं शामिल हैं।

योगी जी ने जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत चयनित कुल 4500 लाभार्थियों को लाभान्वित किया। इसमें से प्रतीकात्मक रूप से 10 लाभार्थियों को मंच पर सम्मानित कर चेक वितरित किए गए। इस कार्यक्रम को नगर विकास मंत्री श्री सुरेष कुमार खन्ना जी ने भी सम्बोधित किया।

इसके अलावा, मुख्यमंत्री जी ने जनपद शाहजहांपुर में एक अन्य कार्यक्रम मुमुक्षु ‘युवा महोत्सव’ के दौरान स्टार्टअप व स्टैण्डअप योजना के तहत 91 लाभार्थियों को 1462 लाख रुपए, मुद्रा योजना के अन्तर्गत 12,168 लाभार्थियों को 21186 लाख रुपए, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत 42 लाभार्थियों को 384.42 लाख रुपए, प्रधानमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अन्तर्गत 09 लाभार्थियों को 54.50 लाख रुपए, प्रषिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलम्बन योजना के अन्तर्गत 13 लाभार्थियों को 45.50 लाख रुपए के ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए।

इस प्रकार कुल 12,323 लाभार्थियों को 23132.42 लाख रुपए के ऋण उपलब्ध कराकर युवाओं को लाभान्वित किया गया। इन सभी योजनाओं के एक-एक लाभार्थी को प्रतीकात्मक रूप से मुख्यमंत्री जी द्वारा स्वीकृति-पत्र प्रदान किए गए।

जनपद भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री जी ने ग्राम सिमरा वीरान गौसदन में
33.38 लाख रुपए की लागत से 100 गायों हेतु नवीन गौशाला शेड का भी षिलान्यास किया।

इस अवसर पर वित्त मंत्री श्री राजेश अग्रवाल, दुग्ध विकास मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चैधरी, केन्द्रीय कृषि व किसान कल्याण राज्यमंत्री श्रीमती कृष्णा राज सहित जनप्रतिनिधिगण, शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply