शिमला को चाबा से एक वर्ष के भीतर 10 एमएलडी जलापूर्ति : मुख्यमंत्री

शिमला को चाबा से एक वर्ष के भीतर 10 एमएलडी जलापूर्ति : मुख्यमंत्री

शिमला ——-मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर ने पत्रकारों से अनौपचारिक वार्तालाप के दौरान आज यहां कहा कि राज्य सरकार शिमला शहर की जल समस्या के स्थाई समाधान के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि ऐसी दीर्घकालीन योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है जो अगले 50 से 60 वर्षां तक शिमला शहर में पेयजल सुविधा प्रदान करेगी।

उन्होंने कहा कि इस विषय को लेकर गत दिनों नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मिले थे तथा उन्हें शिमला के लिए पेयजल योजना के बारे में एक प्रस्ताव सौंपा था और उनके अनुरोध पर ही प्रधानमंत्री ने केन्द्रीय जल आयोग के एक दल को शिमला भेजा है। इसके अतिरिक्त उन्होंने केन्द्रीय शहरी एवं नगर नियोजन विभाग के मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी से मिलकर शिमला शहर में पेयजल आपूर्ति के लिए 200 करोड़ रुपये स्वीकृत करने की मांग भी की है।

उन्होंने कहा कि शिमला शहर के लिए 4700 करोड़ रुपये की जल संग्रहण योजना केन्द्र सरकार को स्वीकृति के लिए भेजा गया हैं, जिसके अंतर्गत भू-जल के स्तर को बढ़ाने तथा जल स्रोतों के रख-रखाव का कार्य किया जाएगा। प्रदेश सरकार कोलडैम से शिमला शहर के लिए जल लाने के कार्य को जल्द से जल्द से करने की संभावनाओं पर भी कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने इस मुद्दे का राजनीतिकरण करने की कोशिश की जो दुर्भाग्यपूर्ण है तथा उन्हें याद रखना चाहिए कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में 34 एम.एल.डी. जल उपलब्ध था, उस समय भी शिमला शहर को जल संकट से जूझना पड़ा था।

Related post

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष  अंक

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष अंक

Bulletin of the Atomic Scientists: फुकुशिमा (जापान) जनवरी 2025—-(फुकुशिमा (जापान))——संस्थान के शोधकर्ताओं ने जून 2011 में…
प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी  को बर्फीले पानी में डुबकी लगाई

प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी को…

प्रयागराज (रायटर) – लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने, जो कि अपेक्षित संख्या से छह गुना अधिक…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

न्यूयॉर्क  (रायटर) – अमेरिकी सरकार ने  कहा कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप और प्रौद्योगिकी निर्यात को…

Leave a Reply