• December 19, 2018

‘शिक्षा सेतु’ मोबाइल एप— विद्यार्थियों, अभिभावकों, अध्यापकों एवं प्रशासन के मध्य संपर्क का बेहतर साधन

‘शिक्षा सेतु’ मोबाइल एप—  विद्यार्थियों, अभिभावकों, अध्यापकों एवं प्रशासन के मध्य संपर्क का बेहतर साधन

चंडीगढ़——- हरियाणा के उच्चतर शिक्षा विभाग ने डिजिटल इंडिया अभियान में कदम बढ़ाते हुए ‘शिक्षा सेतु’ मोबाइल एप शुरू की है, जिसके माध्यम से प्रदेश के सरकारी कालेजों में विद्यार्थियों की हाजिरी, फीस, ऑनलाइन एडमिशन, स्कॉलरशिप के अलावा लैक्चरर्स एवं निदेशालय के अधिकारियों का विवरण उपलब्ध होगा।

उच्चतर शिक्षा विभाग के निदेशक श्री ए.श्रीनिवास ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ‘शिक्षा सेतु’ मोबाइल एप शुरू करने से जहां विभाग व कालेज प्रशासन में पारदर्शिता आएगी वहीं विद्यार्थियों, अभिभावकों, अध्यापकों एवं प्रशासन के मध्य संपर्क बेहतर होगा।

उन्होंने बताया कि अब विद्यार्थियों की हाजरी भी ऑनलाइन लगेगी, जिसमें केवल 15 दिनों के भीतर अपडेट संभव है। उन्होंने बताया कि इस एप के माध्यम से अब विद्यार्थियों और अध्यापकों को विभाग के आवश्यक नोटिस, सर्कुलर एवं अन्य कार्यक्रमों की जानकारी तत्काल मिल सकेगी। विभाग की इस नई शुरूआत से जहां विद्यार्थी ऑनलाइन फीस भर सकता है, वहीं एक क्लिक से कालेज प्रशासन यह पता कर सकेगा कि किस विद्यार्थी की फीस बकाया है और अब तक कुल कितनी फीस एकत्रित हो चुकी है।

ए.श्रीनिवास ने यह भी बताया कि एप के द्वारा एडमिशन के समय विद्यार्थी यह पता कर सकेंगे कि किस कालेज में कौन से विषय या कोर्स की कितनी सीटें हैं। पहले जो विद्यार्थी जानकारी के अभाव में स्कॅालरशिप प्राप्त करने से वंचित रह जाते थे, ‘शिक्षा सेतु’ मोबाइल एप के माध्यम से विभाग या कालेज द्वारा दी जाने वाली सभी स्कॉलरशिप का विवरण तथा योग्यता की शर्तें घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा एप के माध्यम से असाइनमेंट व नोटिफिकेशन की जानकारी भी तुरंत मिल सकेगी।

उन्होंने राज्य के सभी सरकारी कालेजों के प्रिंसिपलों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने कालेज के अध्यापकों व विद्यार्थियों को यह ‘शिक्षा सेतु’ मोबाइल एप डाउनलोड करके प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें।

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply