• August 8, 2016

शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी से कुशलक्षेम :- -बिहार के शिक्षा मंत्री

शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी से कुशलक्षेम :- -बिहार के शिक्षा मंत्री

जयपुर——–बिहार के शिक्षा मंत्री श्री अशोक चौधरी ने रविवार को शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी से उनके निवास पर जाकर उनकी कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने प्रो. देवनानानी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए उन्हें पुष्पगुच्छ भी भेंट किया।

गौरतलब है कि पिछले दिनों अजमेर में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद प्रो. देवनानी अपने निवास पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। बिहार के शिक्षा मंत्री श्री चौधरी ने इस मौके पर राजस्थान में शिक्षा क्षेत्र में किए जा रहे नवाचारों के बारे में भी उनसे जानकारी ली। उन्होंने प्रो. देवनानी से शिक्षकों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के संदर्भ में जवाबदेही बढ़ाने, इसके लिए कार्य परिणाम के आधार पर पदोन्नति प्रदान किए जाने आदि पर भी  विषद् चर्चा की।

उन्होंने राजस्थान में शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से हुए कार्य को सराहा भी तथा कहा कि राजस्थान में शिक्षा के क्षेत्र में आदर्श मॉडल रखते हुए विकास का कार्य किया गया है। बिहार में भी इस मॉडल से विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा। उन्होंने प्रो. देवनानी से राज्य में शिक्षा क्षेत्र में विकास के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

विशेष रूप से उन्होंने स्टाफिंग पैटर्न, विद्यालयों के एकीकरण, शिक्षा के अधिकार के तहत फीस पुनर्भरण के साथ ही बड़े स्तर पर शिक्षकों की पदोन्नतियों, निजी स्कूलों की फीस निर्धारण, शिक्षा अधिकार अधिनियम संशोधन, शिक्षकों के पदस्थापन की काउन्सलिंग प्रक्रिया, पाठ्यक्रम में गुणवत्ता के लिए किए जा रहे प्रयासों आदि को बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए इन प्रयासों की तर्ज पर बिहार में भी शिक्षा के क्षेत्र में विकास के कदम उठाए जाने की बात कही।

उन्होंने राजस्थान में विद्यार्थियों के नामांकन वृद्धि के लिए किए गए प्रयासों के बारे में भी विशेष रूचि लेते हुए प्रो. देवनानी से इसके बारे में जानकारी प्राप्त की। प्रो. देवनानी ने बताया कि राजस्थान में मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में शिक्षा क्षेत्र में तेजी से विकास किया जा रहा है।

उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता सुधार के साथ ही आदर्श विद्यालय, उत्कृष्ट विद्यालय तथा स्वामी विवेकानंद मॉडल विद्यालयों के बारे में भी बिहार के शिक्षा मंत्री श्री चौधरी को जानकारी दी।

उन्होंने श्री चौधरी के अनुरोध पर राजस्थान में शिक्षा के क्षेत्र में अपनाए गए नवाचारों एवं विभिन्न योजनाओं, संंधित नियमों, परिपत्रों, निर्देशों की नियमावली पुस्तिका भी भेंट की।

Related post

मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू)

मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू)

मुंबई — मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) को  हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो माही बांसवाड़ा…
मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पीआईबी दिल्ली : राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए…
आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…

Leave a Reply