• October 15, 2020

शिक्षा के प्रसार से ही आदिवासी समाज का विकास संभव : नंदलाल मीणा

शिक्षा के प्रसार से ही आदिवासी समाज का विकास संभव : नंदलाल मीणा

प्रतापगढ़ — सेवना में नवनिर्वाचित वार्डपंच एवं सरपंचों के स्वागत कार्यक्रम में दिखा नंदलाल मीणा के जादू का असर ।

हाल ही में सम्पन्न दलोट पंचायत समिति के पंचायत चुनावों में नव निर्वाचित भाजपा समर्थित सरपंचों एवँ वार्ड पंचों के स्वागत का भव्य कार्यक्रम आज ग्राम पंचायत सेवना में वरिष्ठ आदिवासी नेता एवँ राजस्थान के पूर्व जनजाति विकास मंत्री नन्दलाल मीणा के मुख्य आतिथ्य एवँ भाजपा के पूर्व अरनोद मण्डल अध्यक्ष जगदीश कोठारी की अध्यक्षता, लोकप्रिय युवा भाजपा नेता हेमंत मीणा प्रतापगढ़ के निवर्तमान सभापति कमलेश डोसी पूर्व उप जिला प्रमुख आशीष जैन एवं अरनोंद की पूर्व प्रधान सुमन मीणा के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया।

एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी देते हुए भाजपा कार्यकर्ता महेश शर्मा ने बताया कि वर्तमान समय फसलों की कटाई का समय होने के कारण काफी व्यस्ततम समय है।क्षेत्र के समस्त किसान बंधु अपनी फसलों की कटाई एवं सफाई के कार्यों में लगे हुए हैं इसके बावजूद जैसे ही क्षेत्र की जनता ने विभिन्न माध्यमों से यह जाना कि आज सेवना में दलोट पंचायत समिति के सभी भाजपा समर्थित सरपंचो के स्वागत का कार्यक्रम लोकप्रिय आदिवासी नेता पूर्व जनजाति विकास मंत्री नंदलाल मीणा के मुख्य अतिथि में आयोजित होने जा रहा है इतना व्यस्त समय होने के बावजूद आज सेवना में जैसे कोई मेले जैसा माहौल बन गया क्षेत्र की जनता ने कोविड-19 के दिशानिर्देशों के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस स्वागत कार्यक्रम को ऐतिहासिक स्वरूप देने का कार्य किया। पिछले विधानसभा चुनाव के पश्चात कुछ अस्वस्थता के कारण पूर्व मंत्री मीणा लगभग 2 वर्षों के अंतराल में पहली बार सेवना आये। क्षेत्र के विकास एवं जनता जनार्दन के कार्यों को प्राथमिकता देने के कारण आज भी कांठल के अंदर नंदलाल मीणा के जादू का असर कायम है। कार्यक्रम के दोरान पूरा पांडाल नन्दलाल मीणा जिंदाबाद के नारों से गूंज रहा था।

नवनिर्वाचित वार्ड पंचों एवं सरपंचों के स्वागत के इस कार्यक्रम में सेवना सरपंच रामी बाई, बाँसलाई से रतन लाल मीणा, सालम गढ़ से चंद्रिका, कुम्हारियों का पठार से बाबूलाल, भचूंडला से गोविंद, दलोट से बालू राम, भाट भमरिया से मांगीलाल, सात महूड़ी से मोहनलाल (सुगना), लिलिया से सोहनी बाई, आम्बीरामा से दरूलाल, बड़ी साखतली से जीवन, फतेहगढ़ से भेरूलाल एवँ पाल बोरी से सरपंच प्रेम शंकर का स्वागत किया गया।

सभी नवनिर्वाचित सरपंचों एवं वार्ड पंचों को बधाई देते हुए पूर्व मंत्री मीणा ने उन्हें भ्रष्टाचार मुक्त पंचायतों के निर्माण का संकल्प दिलाया क्षेत्र के पिछड़ेपन का जिक्र करते हुए मीणा ने कहा कि कांग्रेस के कुशासन के कारण विकास कार्यों के लिए जारी हुआ पैसा गांव तक कभी पहुंच ही नहीं पाया था जनजाति बाहुल्य क्षेत्र होने के बावजूद कोई भी जनजाति बंधु अपनी पंचायत में पंच अथवा सरपंच नहीं बन पाता था किंतु भाजपा सरकार ने आज उन्हें विकास की दौड़ में शामिल करते हुए प्रथम पायदान पर बिठाने का कार्य किया है यही कारण है कि आज हमारे जनजाति बंधु पंच एवं सरपंच बन कर अपने क्षेत्र के विकास की बागडोर अपने हाथों में रखकर अपने क्षेत्र का चहुमुखी विकास करने का सपना देख ही नही सकते अपितु उसे स्वयं अपने हाथों से पूरा भी कर सकते हैं। यदि हमें देश का विकास करना है तो सबसे पहले देश की जनता के हर वर्ग को विकास की दौड़ में शामिल करना पड़ेगा देश में अधिकतर समय कांग्रेस ने राज किया है आज जनजाति समाज अन्य समाज की तुलना में अगर पिछड़ा हुआ है तो उसके मूल में कांग्रेस की नीतियां जिम्मेदार हैं पिछड़ेपन का मूल कारण जनजाति क्षेत्र में शिक्षा का प्रसार नहीं हो पाना जनजाति विकास मंत्री रहते हुए सबसे अधिक ध्यान हमारी सरकार ने जनजाति क्षेत्र में अधिक से अधिक बालक एवं बालिकाऐं शिक्षा प्राप्त कर सके इस दृष्टिकोण से गांव गांव में हर पंचायत स्तर पर छात्रावास एवं स्कूलों की स्थापना कर शिक्षा के क्षेत्र में नई जागृति लाने का प्रयास किया। बीज रूप में लगा शिक्षा का यह वटवृक्ष जब अपने पूर्ण यौवन पर आएगा तब ही शिक्षित, सजग एवं समृद्ध जनजाति समाज का निर्माण संभव हो पाएगा।

विशिष्ट अतिथि के रूप में लोकप्रिय भाजपा नेता हेमंत मीणा ने नवनिर्वाचित वार्ड पंच एवं सरपंचों को बधाई देते हुए सभी नवनिर्वाचित सरपंचो का माल्यार्पण एवं पारंपरिक रूप से साफा पहनाकर सम्मानित किया क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए हेमंत मीणा ने कहा की विधानसभा चुनाव में परिवर्तन की लहरों पर सवार होकर आए नेताओं द्वारा किये गये परिवर्तन के झटके आज क्षेत्र की जनता महसूस भी कर रही है और मजबूर होकर सहन भी कर रही है पूर्व मंत्री मीणा के विधायक अथवा मंत्री पद पर रहते हुए कभी क्षेत्र की जनता को इतना पीड़ित एवं लाचार नहीं देखा गया जितना आज के समय में महसूस किया जा रहा है कांग्रेस झूठ बोलकर राज करती है और वोट लेने के बाद कभी भी पलट कर वापस नहीं आती है इनके विधायक उम्मीदवार से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक समान रूप से झूठ का व्यापार करते हैं अपने अपने प्रभाव अनुसार जनता को बरगला कर उनका वोट ठगकर गायब हो जाते हैं।

प्रतापगढ़ के निवर्तमान सभापति कमलेश डोशी ने अपने उद्बोधन में कांग्रेस के भ्रष्टाचार रूपी राक्षस को परास्त करने के लिए दोनों हाथ जोड़कर क्षेत्र की जनता को धन्यवाद दिया एवं नवनिर्वाचित पंच एवँ सरपंचों को बधाई दी और क्षेत्र की जनता के हित में कार्य करने का निवेदन किया डोशी ने कहा कि 15 दिन में सड़क बनाने का वादा करने वाले कांग्रेस के नेता आज 2 वर्ष पूर्ण होने आए किन्तु अभी तक उनके गणित में 15 दिन पूरे नहीं हो पाए राजस्थान में विधानसभा चुनाव के समय राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी ने सभी किसानों के दो लाख रुपये तक की कर्ज माफी करने का वादा किया था पूरे राजस्थान में एक भी किसान 2 रुपये का भी कर्जा माफ नहीं किया गया है बेरोजगारों को प्रतिमाह 3500 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने का वादा करके सत्ता में आने वाली कांग्रेस सत्ता में आते ही अपने वादों को भूल गई और राज्य की जनता को 3500 झटके प्रतिमाह देते हुए 3500 रुपये प्रतिमाह के लाइट के बिल भेज रही है।

अपना उद्बोधन में निवर्तमान उप जिला प्रमुख आशीष जैन ने कहा कि आप सभी नवनिर्वाचित सरपंचों को हार्दिक बधाई देते हुए मैं एक बात कहना चाहूंगा की आप सभी की जीत ने यह साबित कर दिया है कि हमारे क्षेत्र में हमारी माँ समान भारतीय जनता पार्टी जड़े बेहद गहरी हैं हम बेहद बेहद मजबूत स्थिति में है कांग्रेस की इतनी औकात ही नहीं है कि वह भाजपा को हरा सके किंतु हमारी अपनी ही पार्टी के कुछ कुंठा ग्रस्त नेताओं एवं अति महत्वाकांक्षी कार्यकर्ताओं द्वारा पिछले विधानसभा चुनाव में किए गए पार्टी विरोधी कृत्यों के कारण आज भारतीय जनता पार्टी के हाथों से यह अभेद्य किला कुछ समय के लिए निकल गया है किन्तु आप सभी की जीत ने यह साबित कर दिया है कि क्षेत्र में काँग्रेस की स्थिति कितनी दयनीय है।

इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में प्रदीप पाटीदार दलोट, अशोक चौधरी सालमगढ़, दीपक टेलर अरनोद, जगदीश बैरागी टांडा, प्रभु लाल, श्याम बैरागी सालमगढ़, पूर्व उपाध्यक्ष गोपाल मीणा, अमृत मीणा रायपुर जंगल, श्री पाल चौधरी प्रकाश पाटीदार दुर्ग पाल कोटड़ी, अमरू, जमना लाल मीणा लालगढ़, गोरखनाथ, पूर्व प्रधान भगवान लाल, पूर्व पंचायत समिति सदस्य हरिराम, कारुलाल चिकली, चिमनलाल सेवना, राजमल सात सहेलियाँ कालूराम भोम जी सात सहेलियां, नारू लाल सात सहेलियां, छगनलाल सात सहेलियां, जीवनलाल सात सहेलियां रूपलाल वाजिया, हरिराम गड़ी, हरीराम वाजिया, मांगीलाल पूर्व सरपंच, लक्ष्मण खराड़ी, जगला जी अरविंद गणावा रामलाल चिकली, धोराजी भगत मांगीलाल भगत नानूराम मनसुखभाई बगदीराम बाबूलाल चिकली, नाथूराम डोकड़ा, गट्टू लाल सात सहेलियां एवं कालूराम सात सहेलियां आदि प्रमुख कार्यकर्ताओं सहित हजारों की संख्या में क्षेत्रवासियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन विशाल जैन ने किया

Related post

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

महाराष्ट्र —  ठाणे जिले में एक अदालत में दो सुरक्षा उल्लंघनों के बाद कथित चूक के…
फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…

Leave a Reply