शिक्षण संस्थानों में महिला हिंसा पर जागरूकता कार्यक्रम होंगे – कलेक्टर दिलीप कुमार

शिक्षण संस्थानों में महिला हिंसा पर जागरूकता कार्यक्रम होंगे – कलेक्टर दिलीप कुमार

सीधी———- जिले के समस्त बालिका विद्यालयों, छात्रावासों एवं महाविद्यालयों में महिला हिंसा जागरूकता के विषय पर संवाद कार्यक्रमों का आयोजन आगामी 14 जुलाई से किया जाना है।

कलेक्टर दिलीप कुमार ने महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया कि इस संवेदनशील विषय पर विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजनाओं के क्रियान्वयन की सतत् निगरानी करते हुए पात्र हितग्राहियों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करें। इसके साथ ही हितलाभ की जानकारी संबल योजना के पोर्टल में अनिवार्य रूप से दर्ज करें।

कलेक्टर श्री कुमार ने संबल योजना अंतर्गत सभी पात्र हितग्राहियों के पंजीयन के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहाकि संबंधित विभाग, समस्त तेन्दूपत्ता संग्राहकों, स्वसहायता समूह में कार्यरत महिलाओं, खदान, ईटा भट्ठा एवं क्रेशर में कार्यरत श्रमिक, निर्माण विभागों में कार्यरत श्रमिकों का पंजीयन संबल योजना अंतर्गत कराया जाना सुनिश्चित करें।

कलेक्टर श्री कुमार ने समस्त कार्यालय प्रमुखों और आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को निर्देश दिया कि तीन दिवस के अंदर माह जून 2018 के वेतन, 7 वें वेतनमान के एरियर्स की प्रथम किस्त तथा डी.ए. एरियर्स का भुगतान करना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें। इसके साथ ही प्रत्येक माह की 28 तारीख तक सभी शासकीय सेवकों के वेतन देयक कोषालय में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें ताकि सभी के वेतन का भुगतान समय से किया जा सके।

कलेक्टर दिलीप कुमार ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन सुनवाई, समाधान एवं सी.एम. हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण में लापरवाही करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के प्रस्ताव भेजें।

श्री कुमार ने कहा कि शिकायतों के निराकरण में लापरवाही करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। श्री कुमार ने निर्देश दिए कि समाधान में चयनित विषयों एवं 300 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिष्चित करें।

जन सुनवाई, समाधान एवं सी.एम. हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का निर्धारित समय-सीमा में संतुष्टिकारक निराकरण दर्ज कर शिकायतों को विलोपित करायें।

श्री कुमार ने निर्देश दिए कि शिकायतों को एल 1 तथा एल 2 स्तर पर ही निराकरण करना सुनिष्चित करें। जो शिकायते एल 3 एवं एल 4 स्तर पर पहुँच गई है, उनका संतुष्टिकारक निराकरण दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों से विलोपित करायें। जो पत्र पूर्व से ही वरिष्ठ कार्यालय को भेजे जा चुके हैं, उसकी अद्यतन जानकारी कलेक्टर कार्यालय को अनिवार्य रूप से कल तक प्रस्तुत करें।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अवि प्रसाद, अपर कलेक्टर डी पी वर्मन, सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

विजय सिंह
स्वतंत्र पत्रकार
19, अर्जुन नगर, सीधी

Related post

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

  कल्पना पाण्डे———प्रसिद्ध हिन्दी कथाकार एवं निबंधकार यशपाल का जन्म 3 दिसम्बर 1903 को फिरोजपुर (पंजाब) में हुआ था। उनके…
साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…

Leave a Reply