• November 17, 2021

शिक्षक नियोजन योजना : 14 से 16 दिसंबर तक काउंसेलिंग

शिक्षक नियोजन योजना :  14 से 16 दिसंबर तक काउंसेलिंग

पटना (बिहार) — शिक्षा विभाग की तरफ से जारी आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक नगर निकायों से जुड़ी नियोजन इकाइयों में 14 से 16 दिसंबर तक काउंसेलिंग होगी.

14 दिसंबर को जिला मुख्यालयों पर सामाजिक विज्ञान विषय में वर्ग छह से आठ तक के अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग निर्धारित की गयी है.

15 दिसंबर को जिला मुख्यालयों पर कक्षा छह से आठ वर्ग के लिए गणित, विज्ञान एवं भाषा विषय के लिए काउंसेलिंग आयोजित की जायेगी.

16 दिसंबर को जिला मुख्यालयों पर कक्षा एक से पांच वर्ग के लिए काउंसेलिंग रखी गयी है.

अधिसूचना के मुताबिक प्रखंड स्तरीय नियोजन इकाइयों के लिए 17 से 20 दिसंबर के बीच काउंसेलिंग प्रस्तावित की गयी है.

17 दिसंबर को जिला मुख्यालयों पर वर्ग छह से आठ के लिए सामाजिक विज्ञान विषय की और इसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 18 दिसंबर को गणित,विज्ञान एवं भाषा विषय की काउंसेलिंग की जायेगी. 20 दिसंबर को वर्ग एक से पांच के लिए जिला मुख्यालयों पर काउंसेलिंग आयोजित की जायेगी. इसके अलावा 22 दिसंबर को जिला मुख्यालयों पर पंचायत नियोजन इकाइयों में काउंसेलिंग की जानी है.

अधिसूचना के मुताबिक प्राथमिक शिक्षक नियोजन की प्रथम और दूसरे चक्र की काउंसेलिंग पूरी हो चुकी है. तीसरे चक्र की काउंसेलिंग अब की जा रही है. इससे पहले पंचायत निर्वाचन की वजह से काउंसेलिंग स्थगित कर दी गयी थी. चूंकि 14 दिसंबर से पहले चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह समाप्त हो जायेगी.

Related post

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

डॉक्टर नीलम महेंद्र : वर्तमान  भारत जिसके विषय में हम गर्व से कहते हैं कि यह…
नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

कल्पना पांडे————-इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक आडंबरों, पाखंड…
और सब बढ़िया…..!   अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

और सब बढ़िया…..! अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

अतुल मलिकराम ——– सुख और दुःख, हमारे जीवन के दो पहिये हैं, दोनों की धुरी पर…

Leave a Reply