- March 9, 2018
शिकायतों का निवारण जिला स्तर पर करेगा: प्रतिभा सुमन
झज्जर (जनसंपर्क विभाग)——– राज्य महिला आयोग की टीम ने शुक्रवार को जिला नागरिक अस्पताल और जिला कारागार का दौरा किया।
राज्य महिला आयोग की चेयरमैन प्रतिभा सुमन की अगुवाई में महिला आयोग की टीम ने नागरिक अस्पताल में महिलाओं को मिल रही चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लिया तथा जिला कारागार में महिला बंदियों से मुलाकात की। महिला आयोग की टीम में सदस्य इंदु यादव और सोनिया अग्रवाल भी साथ रहीं।
चेयरमैन प्रतिभा सुमन ने नागरिक अस्पताल में सभी वार्डो और विभागों का बारीकि से निरीक्षण किया और चिकित्सा अधिकारियों को अस्पताल में सफाई व्यवस्था को दुरस्त करने के निर्देश दिए। महिला आयोग की टीम ने अस्पताल में ईलाज के लिए पंहुचीं महिला मरीजों से भी चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली । महिला मरीजों ने महिला आयोग की टीम के समक्ष नागरिक अस्पताल में मिल रही सुविधाओं पर संतोष जताया।
नागरिक अस्पताल के निरीक्षण उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए महिला आयोग की टीम ने कहा कि प्रदेश सरकार ने महिलाओं सशक्त व सक्षम बनाने की दिशा अनेक ऐतिहासिक कदम उठाएं हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा की भूमि से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम का शुभारंभ किया था। प्रदेश सरकार ने लिंगानुपात सुधार कार्यक्रम को प्रमुखता से चलाया है और आज हालात बदले हैं। प्रदेश में लिंगानुपात में काफी सुधार हुआ है। लिंगानुपात सुधार में भी झज्जर जिले की टीम ने सराहनीय काम किया है।
उन्होंने कहा कि राज्य महिला आयोग पहले महिलाओं द्वारा दर्ज शिकायतों की सुनवाई के लिए पंचकूला बुलाता था। यह देखने में आया कि गरीब शिकायता कर्ता अपनी बात कहने के लिए पंचकूला पंहुच नहीं पा रही थी। अब महिला आयोग ने निर्णय लिया है कि महिला आयोग की टीम जिला स्तर पर पंहुचकर महिलाओं से संबंधित शिकायतों का निवारण करेगी।
राज्य महिला आयोग ने झज्जर की जिम्मेवारी आयोग की सदस्य सोनिया अग्रवाल को सौंपी है। चेयरमैन सुमन ने कहा कि नागरिक अस्पताल में चिकित्सा सुविधाएं ठीक मिल रही हैं, झज्जर में डाक्टरों की भी कोई कमी नहीं हैं।
नागरिक अस्पताल का दौरा करने उपरांत राज्य महिला आयोग की टीम ने जिला कारागार में महिला बंदी गृह का दौरा किया। टीम ने कारागर में बंदी महिलाओं से मुलाकात करते हुए जेल में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। प्रतिभा सुमन ने जेल अधीक्षक दयानंद मंडौला से कहा कि महिला बंदियों को जेल में सिलाई आदि के कार्य में दक्ष करें ताकि जेल से बाहर जाकर महिलाएं आत्म निर्भर बन सकें।
जेल अधीक्षक दयानंद ने बताया कि जेल में जेल नियमावली के तहत महिला बंदियों को सभी सुविधाएं दी जा रही हैं। जेल प्रशासन का भी निरंतर प्रयास रहता है कि कानूनन सजा पूरी होने के बाद महिला अपना नया जीवन समाज में सम्मान के साथ जीवनयापन करें।
महिला आयोग की टीम ने महिला बंदियों द्वारा बनाएं गए सामान को भी देखा और उनकी हस्तकला प्रतिभा की प्रंशसा की। इस अवसर पर डीएसपी जेल अनिल कुमार भी उनके साथ रहे।
इस दौरान सीएमओ डॉ रमेश धनखड़, डॉ संजय सचदेवा, विजय आर्य ,राजेंद्र शर्मा, अनिल मातनहेल भी टीम के साथ रहे।