शासन की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें- कमलेश्वर पटेल

शासन की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें- कमलेश्वर पटेल

सीधी——– पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग कमलेश्वर पटेल ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शासन की योजनाओं का जमीनी स्तर पर बेहतर व प्रभावी क्रियान्वयन सुनश्चित करें।

हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही करने पर दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों की जनता के प्रति जवाबदेही हैं। सभी अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहते हुए गरीब से गरीब व्यक्ति को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करें।

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में श्री पटेल ने कहा कि किसानों की खुशहाली शासन की प्राथमिकता है। उन्हें समय से बीज, खाद, सिंचाई के लिए पानी, बिजली, आदि की उपलब्धता हो। जिले के लिए जो भी खाद की आवश्यकता हो उससे अवगत कराये, किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए। विद्युत विभाग के अधिकारियों को खराब ट्रांसफार्मर को तत्काल सुधारने वकिसानों को दिन एवं रात दोनों समय पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

श्री पटेल ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, विद्युत आपूर्ति, पेयजल संबंधी सभी आधारभूत सेवाओं की उपलब्धता में आवश्यक सुधार होना चाहिए। हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को सहज रूप से मिले। नागरिकों की समस्याओं का समय- सीमा में गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित किया जाए।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे सतत भ्रमण कर अपनी विभागीय गतिविधियों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। सभी जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों से सम्मान पूर्वक व सहज ढंग से मिले तथा उनकी समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निराकरण करें। श्री पटेल ने पुलिस अधीक्षक एवं आबकारी अधिकारी को अपराधी प्रवृत्ति के लोगों पर कड़ाई से कार्यवाही करने तथा अवैध शराब एवं मादक पदार्थ की बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।

नवागत कलेक्टर अभिषेक सिंह ने कैबिनेट मंत्री श्री पटेल को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए आश्वस्त किया है कि शासन की मंशानुसार योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जायेगा तथा नागरिकों को सभी सुविधाएं सहज एवं सुलभ ढंग से प्राप्त होगी। श्री सिंह ने सभी अधिकारियों को से कहा कि क्षेत्र का नियमित भ्रमण कर शासन की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। उनके निरीक्षण के दौरान यदि कोई कमी पायी जाती है तो दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

विजय सिंह
सीधी

Related post

वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 : किसी की भी जमीन, सिर्फ घोषणा मात्र से वक्फ की संपत्ति नहीं हो जाएगी

वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 : किसी की भी जमीन, सिर्फ घोषणा मात्र से वक्फ की संपत्ति…

PIB Delhi_——–विपक्ष भ्रांति फैला रहा कि यह विधेयक मुस्लिमों के धार्मिक क्रियाकलापों और उनके द्वारा दान की…
केंद्र आंध्र प्रदेश के जैव प्रौद्योगिकी विकास को पूर्ण सहयोग देगा: डॉ. जितेंद्र सिंह

केंद्र आंध्र प्रदेश के जैव प्रौद्योगिकी विकास को पूर्ण सहयोग देगा: डॉ. जितेंद्र सिंह

PIB Delhi ———-आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री वाई. सत्य कुमार ने राष्ट्रीय राजधानी में केंद्रीय मंत्री…
ड्रग कारोबार के खिलाफ हमारा अभियान निरंतर जारी

ड्रग कारोबार के खिलाफ हमारा अभियान निरंतर जारी

X प्लेटफॉर्म पर अपनी एक पोस्ट में केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा, “ड्रग्स के खिलाफ मोदी…

Leave a Reply