• November 19, 2016

शादी के लिए ढाई लाख निकालने पर ‘पैन” का ब्यौरा- -उपायुक्त

शादी के लिए ढाई लाख निकालने पर ‘पैन” का ब्यौरा- -उपायुक्त

झज्जर, 19 नवंबर—उपायुक्त आर.सी. बिढ़ाण ने कहा कि शादी के लिए बैंक से निकलवाई जाने वाली ढाई लाख रुपए की राशि के लिए उपायुक्त अथवा अन्य प्रशासनिक अधिकारी की पूर्व अनुमति की जरूरत नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वित्त मंत्रालय की हिदायतों के अनुरूप जरूरी औपचारिकताओं के साथ यह बैंक से यह राशि सीधे निकलवाई जा सकती है।

उपायुक्त ने बताया कि चेक और डिजिटल माध्यमों से शादी-विवाह के खर्चों को पूरा करने में प्रोत्साहन देते हुए हुए सरकार की ओर से शादी विवाह वाले परिवारों को अपने बैंक खातों से 2,50,000 रूपये नकद निकालने की अनुमति देने का फैसला किया गया है। उन्होंने बताया कि इन खातों के लिए केवाईसी अनुपालन आवश्यक है। यह राशि माता-पिता या विवाह सूत्र में बंधने वाले व्यक्ति ही निकाल सकते हैं।

उपायुक्त ने बताया कि इनमें से केवल एक को राशि निकालने की अनुमति होगी। 2,50,000 रूपये की सीमा लड़के और लड़की दोनों के परिवारों के लिए अलग-अलग लागू होगी। ऐसी राशि निकालने वाले व्यक्ति को अपने ‘पैन” का ब्यौरा देना होगा।

राशि निकालने वाले व्यक्ति को यह स्वत: घोषित करना होगा कि उसके परिवार का केवल एक व्यक्ति ही राशि निकाल रहा है। उन्होंने कहा कि सुविधा का किसी तरह के दुरूपयोग के मामले में स्वघोषणा तथा अन्य ब्यौरों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Related post

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष  अंक

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष अंक

Bulletin of the Atomic Scientists: फुकुशिमा (जापान) जनवरी 2025—-(फुकुशिमा (जापान))——संस्थान के शोधकर्ताओं ने जून 2011 में…
प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी  को बर्फीले पानी में डुबकी लगाई

प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी को…

प्रयागराज (रायटर) – लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने, जो कि अपेक्षित संख्या से छह गुना अधिक…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

न्यूयॉर्क  (रायटर) – अमेरिकी सरकार ने  कहा कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप और प्रौद्योगिकी निर्यात को…

Leave a Reply