• April 29, 2019

शांतिपूर्ण मतदान के साथ 74.54 प्रतिशत मतदान

शांतिपूर्ण मतदान के साथ  74.54 प्रतिशत मतदान

प्रतापगढ़ ———लोकसभा आम चुनाव के तहत जिले की धरियावद एवं प्रतापगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रा में मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। गत लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार मतदाताआंे ने मतदान के प्रति जागरूकता दिखाई।

भीषण गर्मी के बावजूत महिला, पुरूष एवं दिव्यांग मतदाताआंे ने मतदान में बढ़चढ़ कर भाग लिया। सायं 6 बजे समाप्त मतदान में जिले में करीब 74.54 प्रतिशत मतदान हुआ। जिले की धरियावद विधानसभा क्षेत्रा में करीब 72.59 एवं प्रतापगढ़ विधानसभा में करीब 76.50 प्रतिशत मतदान हुआ।

चुनाव झलकिया

-जिले के उच्च प्राथमिक विद्यालय के भाटपूरा मतदान केन्द्र के भाग संख्या 84 पर 79 वर्षीया मांगीबाई ने लोकतंत्रा में खासा उत्साह दिखाया और मतदान किया।

– जिले के उच्च प्राथमिक विद्यालय के भाटपूरा मतदान केन्द्र के भाग संख्या 85 पर 80 वर्षीय अब्दूल रहीम ने स्काउट व गाइड के सहयोग से व्हील चेयर पर बिढ़ाकर मतदान केन्द्र तक पहुंचाया जहां उन्हांेने मतदान किया।

– चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़ लोकसभा क्षेत्रा के छोटीसादड़ी के हड़मतिया कुण्डाल ग्राम की 96 वर्षीय वृद्धा टांकू बाई शर्मा ने परिवार जनों के साथ मतदान केन्द्र पहुंचकर उत्साह से मतदान किया।

– प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्रा के कचनारा मतदान केन्द्र के भाग संख्याा 44 में दोपहर 2.10 बजे तक 61.42 प्रतिशत मतदान हो चुका था। यहां कुल 635 में से 390 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे।

– गरदोड़ी मतदान केन्द्र के भाग संख्याा 35 में मध्याह् 2.30 बजे तक 70 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे।

– राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कोलवी मंदीर मतदान केन्द्र के भाग संख्या 28 में दोपहर 3.20 बजे तक 884 में से 615 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे।

– प्रतापगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रा में सायं 6 बजे तक 85.34 प्रतिशत दिव्यांग मतदाता तथा धरियावद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रा में सायं 5 बजे तक 82.49 प्रतिशत दिव्यांग मतदाता अपने मतो का प्रयोग कर चुके थे।

– कुलमीपुरा ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय टाण्डा मतदान केन्द्र पर सुबह सात बजे से पूर्व ही महिलाओं एवं पुरूषों की लम्बी कतारे देखी गई। प्रातः से ही वृद्ध महिला एवं पुरूष मतदान की बारी का इंतजार करते देखे गये।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply