शांतिपूर्ण चुनाव की तैयारी —- पुलिस अधीक्षक तरुण नायक

शांतिपूर्ण चुनाव की  तैयारी —-  पुलिस अधीक्षक तरुण नायक

सीधी (विजय सिंह)——- लोक सभा चुनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षकतरुण नायक ज़िले के सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों तथा चौकी प्रभारियों के साथ अपराध, अपराधी एवं शांति व्यवस्था की समीक्षा की |

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की विज्ञप्ति अनुसार पुलिस अधीक्षक श्री नायक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया किफरार आरोपियों, धारा 173 (8 ) के तहत शेष बचे आरोपियों एवं गंभीर अपराध के आरोपियों, जिनकी गिरफ्तारी की जानी है उनके विरुद्ध भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 82 एवं 83 के तहत इनाम की उद्घोषणा एवं कुर्की की कार्यवाही की जाये |

माननीय मजिस्ट्रेट महोदय को अपने – अपने क्षेत्र अंतर्गत पत्र लिखकर कार्यवाही करावें | जिला बदर के आरोपी को चेक करें तथा उल्लंघन होने पर कार्यवाही करें | पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अभियान, पुलिस मुख्यालय द्वारा अवैध शराब,मादक पदार्थो , आबकारी,आर्म्स एक्ट एवं निगरानी बदमाश तथा फेरारी बदमाशों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में ज्यादा से ज्यादा कार्यवाही करें |

ऐसे शरारती तत्व जो चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं उनके विरुद्ध अभी से कड़ी प्रतिबंधात्मक, आदतन अपराधियों के विरुद्ध भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 110 के तहत तथा जिला बदर हुये आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत आवश्यक रूप से कार्यवाही सुनिश्चित करें |

लाउडस्पीकर एवं डीजे वालों की बैठक लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करावे साथ ही प्रचार प्रसार करने वाले वाहनों में लाउडस्पीकर की अनुमति आवश्यक रूप से चेक करें तथा उल्लंघन होने पर कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्यवाही करें | अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लगभग 23 परकण लंबित है इन का तत्काल निराकरण कराया जावे |

आचार संहिता लागू होने के पहले ही चुनाव आयोग की मंशा के अनुरूप अपने अधीनस्थ बल को निष्पक्ष एवं तटस्थ कार्रवाई हेतु अपने अधीनस्थ बल को समानता के सिद्धांत का प्रतिपादन करते हुए निष्पक्ष एवं बिना भेदभाव के कार्यवाही करने हेतु प्रेरित व प्रशिक्षित करें |

चुनाव अवधि में अनावश्यक अवकाश पर कर्मचारियों को ना छोड़े तथा विशेष अवसर वह गंभीर बीमारी होने पर ही अवकाश देवें | आचार संहिता जारी होने के बाद चुनाव के संबंध में शिकायत का 24 घंटे के भीतर निराकरण करें | आपने थाना क्षेत्रों में ऐसे मतदान केंद्र जिसमें किसी भी प्रकार का संचार न हो ऐसे क्षेत्र की पहचान कर वहां वैकल्पिक व्यवस्था हेतु सुझाव देवें |

Related post

मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण द्वारा  ₹1,53,000 से राशि बढ़ाकर ₹21,28,800 कर दी है।

मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण द्वारा ₹1,53,000 से राशि बढ़ाकर ₹21,28,800 कर दी है।

कर्नाटक उच्च न्यायालय ने 2019 में सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले डिप्लोमा छात्र के परिवार…
वकील पराली जलाने से संबंधित किसानों का केस नहीं लड़ेगा

वकील पराली जलाने से संबंधित किसानों का केस नहीं लड़ेगा

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने पर्यावरणीय कारणों का हवाला देते हुए फैसला किया है…
बुनियादी सुविधाओं से जोड़ना होगा स्लम बस्तियों को

बुनियादी सुविधाओं से जोड़ना होगा स्लम बस्तियों को

सीताराम गुर्जर (जयपुर) ——  अपनी ऐतिहासिक इमारतों, विविध संस्कृति और पर्यटक आकर्षणों के लिए राजस्थान की राजधानी…

Leave a Reply