- August 14, 2018
सेना में शहीद 312, केन्द्रीय अर्ध सैनिक बल के 119 और मप्र० पुलिस के 171 शहीदों के परिवार सम्मानित
भोपाल———— प्रदेश के सभी जिलों में 14 अगस्त को ‘शहीद सम्मान दिवस’ मनाया जायेगा। राज्य शासन ने शहीद सम्मान दिवस पर युद्ध, सैनिक कार्यवाही, आंतरिक सुरक्षा, नक्सलवाद और आतंकवादियों गतिविधियों के दौरान कर्त्तव्य निर्वहन करते हुए अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाले मध्यप्रदेश के निवासी शहीदों के परिवारों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। जिस गाँव में शहीद सैनिक का जन्म हुआ अथवा उनका परिवार निवास कर रहा है, वहाँ के विद्यालय अथवा शासकीय भवन का नामकरण शहीद के नाम पर किया जाएगा।
शहीद सम्मान दिवस कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री, स्थानीय मंत्री, सांसद, विधायक और अन्य जन-प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे। विद्यालयों में शहीदों की स्मृति में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे तथा स्कूली बच्चों के समक्ष शहीदों की शौर्य गाथा का वाचन किया जायेगा। प्रदेश में 602 शहीद सैनिकों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित होंगे। भोपाल में 13 शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया जायेगा। सीहोर तथा राजगढ़ में 4-4 रायसेन में 3 और विदिशा में एक शहीद सैनिक के परिवार को सम्मानित किया जायेगा।
शहीद सम्मान दिवस पर मुरैना में 89, भिण्ड में 99, शिवपुरी में 8, दतिया में 5, गुना में 6 और ग्वालियर में 63 शहीदों के परिवार सम्मानित होंगे।
अलीराजपुर जिले में दो, बड़वानी में चार, धार में चार, इंदौर में 29, झाबुआ में एक, खण्डवा तथा खरगौन में दो-दो शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया जायेगा।
जबलपुर में 35, बालाघाट में 10, छिन्दवाड़ा में 5, कटनी में 7, मण्डला में 8, नरिसिंहपुर में दो, सिवनी में 6 और डिण्डोरी जिले में दो परिवार सम्मानित होंगे। इसी क्रम में बैतूल में 10, हरदा में दो और होशंगाबाद में एक परिवार को शहीद सम्मान दिवस पर सम्मानित किया जायेगा।
रीवा में 68, सतना 25, सीधी 9, छतरपुर 7, दमोह एक, पन्ना और टीकमगढ़ में 3-3 तथा सागर में 21 शहीदों के परिवार सम्मानित होंगे। अनूपपुर में 4 और शहडोल में 3 परिवारों को सम्मानित किया जायेगा।
उज्जैन के 8, शाजापुर के दो, रतलाम के 6 और देवास मंदसौर तथा नीमच के 5-5 परिवार सम्मानित होंगे।
शहीद सम्मान दिवस पर सेना में शहीद हुए 312 केन्द्रीय अर्ध सैनिक बल के 119 और मध्यप्रदेश पुलिस के 171 शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया जायेगा।