शहीद विस्मिल को श्रद्धासुमन अर्पित / कांग्रेस व बसपा का रैली

शहीद विस्मिल को श्रद्धासुमन अर्पित /  कांग्रेस व बसपा का रैली

मुरैना (प्रमोद कुमार शर्मा ) –  अमर शहीद पंडित रामप्रसाद विस्मिल की पुण्य तिथि जिला मुख्यालय एवं अम्बाह तहसील के ग्राम बरबाई में श्रद्धापूर्वक मनाई गई और उन्हें पुष्प अर्पित कर याद किया गया। शहर में कई जगह उनकी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण के साथ हवन यज्ञ भी संपन्न कराया गया।19 morena 01
आजादी की लड़ाई में अपने प्राणों की बली देने वाले अंचल के सपूत अमर शहीद पंडित रामप्रसाद विस्मिल की पुण्यतिथि पर कई कार्यक्रम आयोजित हुए, जिसमें शुक्रवार की सुबह 9 बजे अमर शहीद विस्मिल संग्रहालय पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभा आयोजित की गई। यहां समाजसेवी संस्था पहल द्वारा कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें विभिन्न समाजसेवी संगठनों के लोगों ने उपस्थित होकर शहीद के व्यक्तित्व पर अपने विचार प्रगट किए। वहीं डाइट परिसर स्थित विस्मिल मंदिर में गांधीयन संस्थान के प्रमुख बिशेन्द्रपाल सिंह जादौन के सहयोग से तमाम लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हवन यज्ञ कराया और विचार गोष्ठी आयोजित की गई।
न्यू हाउसिंगबोर्ड कॉलोनी स्थित शहीद विस्मिल की प्रतिमा पर शहर के तमाम बुद्धजीवी व गणमान्य लोग पहुंचे और माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की। इसी प्रकार अम्बाह नगरपालिका के सामने स्थित विस्मिल प्रतिमा पर अम्बा वासियों द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी गई। इसके साथ ही अमर शहीद के गांव बरबाई में भी श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के अलावा जिला मुख्यालय से भी बड़ संख्या में समाजसेवी पहुंचे और अमर शहीद को याद किया।

कांग्रेस व बसपा का रैली
मुरैना। पेट्रोल व डीजल परे वैटकर बढ़ाए जाने, जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी एवं बहुजन समाज पार्टी द्वारा आज 20 दिसम्बर शनिवार को जिला मुख्यालय पर रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन करने का आव्हान किया है।
कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता राजेन्द्र यादव ने बताया कि पेट्रोल, डीजल पर मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 4 प्रतिशत वैटकर बढाए जाने से प्रदेश की जनता को काफी नुकसान होगा और माल आयात निर्यात किए जाने पर भाड़ा बढ़ेगा, जिससे आमजन का नुकसान होगा, वहीं मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सिगरेट के दाम कम किए गए हैं, जो आमजन की समझ से परे हैं। जिले में खाद के लिए किसान भटक रहे हैं और उन पर पुलिस द्वारा लाठियां बरसाई जा रही हैं। इसके अलावा कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह बिगड़ चुकी है तथा आये दिन चोरी लूट, हत्या, डकैती आदि की घटनाऐं हो रही हैं, जिससे आम जनमानस दहशत में है।
इधर बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष भीमसेन पहाडिय़ा ने बताया कि खाद वितरण व्यवस्था बनाने, कानून व्यवस्था की स्थिति को संभालने में मुरैना जिले का प्रशासन व पुलिस फलॉप साबित हुआ है। इसी के चलते बसपा द्वारा प्रदेश अध्यक्ष सत्यप्रकाश सखवार के नेतृत्व में प्रात: 10 बजे पीपल वाली माता स्थित कार्यालय से रैली निकाली जाएगी और कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जाएगा।

कलेक्टर और अतिक्रमण ?
मुरैना। शहर के प्रमुख बाजारों में फैला जबरदस्त अतिक्रमण आम जन के लिए नासूर बन रहा है और नगर पालिका प्रशासन मौन धारण किए हुए है।  पिछले दिनों जिला कलेक्टर शिल्पा गुप्ता व पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने शहर विकास के लिए बाजारों का भ्रमण कर अतिक्रमण हटाने, पार्किंग जोन, हॉकर्स जोन बनाने के निर्देश नपा सीएमओ को दिए गए, परंतु 2 सप्ताह बीतने को हैं और अभी तक कोई कार्रवाई अमल नहीं लाई गई है।
शहर के एमएस रोड, सदर बाजार, झण्डा चौक, सिकरवारी बाजार, तेलीपाड़ा, सर्राफा बाजार, पंसारी बाजार, मारकण्डेश्वर बाजार, स्टेशन रोड, छोटी बजरिया, शंकर बाजार, महादेव नाका, रुई मण्डी, महामाया मंदिर रोड, गोपीनाथ की पुलिया, गल्र्स स्कूल रोड, वेयर हाउस रोड आदि पर जबरदस्त अतिक्रमण फैला हुआ है जिसे साफ कराने की फुर्सत प्रशासन व नगर पालिका को नहीं है या यूं कहें कि दबंगों से लडऩे की क्षमता प्रशासन में नहीं है।
बाजारों में अतिक्रमण करने वाले कहीं न कहीं किसी राजनैतिक दल के नेताओं से जुड़े हुए हैं तो कोई दबंगों से संबंध बनाए हुए है। ओवर ब्रिज चौराहे से लेकर झण्डा चौक के कॉर्नर तक सड़क के दोनों ओर दुकानदारों ने स्वयं 20-20 फीट तक अतिक्रमण कर रखा है तो इसके बाद फुटपाथीये सड़क पर बैठ गए हैं और रही सही कसर डिवाइडर के दोनों ओर लगने वाले हाथ ठेलों ने पूरी कर दी है। शहर के इस प्रमुख बाजार को हाथ ठेले वालों एवं वाहन चालकों ने पार्किंग व हॉकर्स जोन में तब्दील कर दिया है।
लोहिया बाजार की स्थिति अधिक खराब
शहर के लोहिया बाजार की स्थिति किसी से छिपी नहीं है। यहां लगभग 80 से 100 फुट चौड़ी सड़क व्यापारियों की हठधर्मिता के कारण सिकुड़कर 20 फुट की रह गई है। लोहे एवं मशीनरी का कारोबार करने वाले इस बाजार के व्यापारियों द्वारा एक ओर स्थाई अतिक्रमण कर रखा है तो वहीं सुबह से देर रात तक दुकानों के बाहर 30-30 फुट तक सड़कों पर बक्से, चद्दर, पाइप, ड्रम, सिंटेक्स की टंकी आदि को रखकर अतिक्रमण बदस्तूर जारी है। रही सही कसर ग्रामीण क्षेत्रों से ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर आने वाले ग्रामीण बीच सड़क पर वाहन रखकर पूरी कर देते हैं जिससे उक्त बाजार में लोगों का निकलना दूभर हो जाता है।
वाहन पार्किंग बड़ी समस्या
शहर के एमएस रोड, स्टेशन रोड, सदर बाजार स्थित बैंकों एवं कॉमर्शियल भवनों में कहीं भी वाहन पार्किंग की जगह नहीं है। जिस कारण बैंक व अशासकीय दफ्तरों में काम काज के लिए वाहनों से आने वाले लोग मुख्य मार्गों पर वाहनों को खड़ा कर कतार लगा देते हैं जिससे रास्ते अवरुद्ध हो जाते हैं और कई बार लंबा जाम भी लग जाता है। इस ओर कई बार जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया गया है लेकिन आश्वासन के सिवाय कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

Related post

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें एकल शिक्षक

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें…

“वॉयस ऑफ लद्दाख”  / कश्मीर टाइम्स ——————-लद्दाख में गरीब तबके के लिए शिक्षा इतनी महंगी हो जाएगी…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए उनके…
सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

मुंबई : बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में…

Leave a Reply