• September 23, 2018

शहीदों के बलिदान के कारण ही हम स्वतंत्र है-डॉ. गर्ग

शहीदों के बलिदान के कारण ही हम स्वतंत्र है-डॉ. गर्ग

वीर शहीदी दिवस पर शहीदों को नमन
*****************************
रोहतक———– : हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के मौके पर आज महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के प्रांगण में स्थित राज्य स्तरीय शहीद स्मारक पर उपायुक्त डॉ. यश गर्ग ने पुष्प चक्र अर्पित करते हुए सलामी दी।

इस मौके पर उनके साथ अतिरिक्त उपायुक्त अजय कुमार, नगराधीश महेंद्र पाल, एसडीएम राकेश कुमार सहित अनेक पूर्व सैनिकों व उनके परिजनों ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित करते हुए शहीदों की शहादत को नमन किया। इस मौके पर हरियाणा पुलिस के जवानों ने शहीदों को याद करते हुए अपने शस्त्र उलटे करते हुए मातमी धुन के साथ उन्हें सलामी दी।

गौरतलब है कि शहीदों की याद में बनाये गए इस राज्य स्तरीय शहीद स्मारक का निर्माण सवा दो एकड़ में करीब 74 लाख की लागत से किया गया है। स्मारक के बगल में ही एक काले ग्रेनाईट पत्थर से बनायीं गयी पट्टिका पर सुनहरे अक्षरों से प्रदेश के उन 1585 जवानों के नाम अंकित किये गए है जिन्होंने देश और देशवासियों की सुरक्षा में शहादत देकर भारत माता के प्रति अपना कर्तव्य निभाया।

स्मारक के प्रांगण में ही हाल आफ फेम के निर्माण सहित एक पुस्तकालय की स्थापना भी की गयी है जहां भारतीय सेना के इतिहास की सभी जानकारियां प्राप्त की जा सकती है। शहीद स्मारक स्थित हाल ऑफ़ फेम में हरियाणा प्रदेश से सम्बंधित गेलेंट्री अवार्ड से नवाजे गए 104 जवानों की तस्वीर लगाई गयी है जो उनकी वीरता की गाथा स्वत ही कहती है।

उपायुक्त डॉ. यश गर्ग ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि आज का दिन प्रत्येक भारतवासी के लिए बड़े गौरव का दिन है और हर भारतीय नागरिक का कर्तव्य है कि हम सभी उन जवानों के दिए बलिदान को कभी ना भूले क्योंकि आज हम जो आजादी का आनंद उठा रहे है उनकी वजह हर वो सैनिक है जो दिन रात कठिन परिस्थितियों में भी सीमाओं पर खड़ा रहकर देश और देशवासियों की अस्मिता की रक्षा करता है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में 1585 जवानों ने देश के लिए शहादत दी है और बड़े गौरव की बात है कि इनमें से अकेले रोहतक जिले के 146 जांबाजों ने देश के लिए कुर्बानी दी।
जिला सैनिक बोर्ड में लाइब्रेरियन के पद पर कार्यरत और रोहतक स्थित राज्य स्तरीय शहीद स्मारक के संरक्षक हरेन्द्र हुड्डा ने जिला के शहीदों और गेलेंट्री अवार्ड से नवाजे गए जवानों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि 1947- 48 युद्ध में 5, 1962 के इंडों चाइना युद्ध में 18, 1965 के इंडो पाक युद्ध में 31,1971 के इंडों पाक युद्ध में 37,ओप्रेशन रक्षक में 46 तथा 1999 में आप्रेशन विजय के दौरान 9 जवानों ने सरहदों की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी। इसी प्रकार उन्होंने बताया कि जिला रोहतक के 19 जवानों को शहादत उपरान्त तथा 67 जाबांजो को जीवित रहते हुए गेलेंट्री अवार्ड से भारतीय सेना द्वारा सम्मानित किया गया है।

इस अवसर पर कर्नल जितेंदर सिंह, कर्नल राजेंदर सिंह, कर्नल आर एस सुहाग, कर्नल कर्ण सिंह, कर्नल एम एस धनखड़, कर्नल रोशन सांगवान, कैप्टन आर एस दहिया, कैप्टन सुरेश सिंह, कैप्टन एस के कौशिक, कैप्टन कवल सिंह, सूबेदार मेजर चरण सिंह, सूबेदार जगत सिंह सांगवान, सूबेदार मेजर आर एस दहिया, एन के शर्मा, धर्मबीर सिंह, वीरेंद्र सिंह, धुप सिंह, तेजबीर सिंह व राज कुमार सहित सैंकड़ों पूर्व सैनिको और उनके परिजनों ने शहीदों को याद करते हुए उन्हें पुष्प अर्पित करते हुए सलामी दी।
फोटो: 01 से 05

Related post

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…
जलवायु परिवर्तन: IPBES का ‘नेक्सस असेसमेंट’: भारत के लिए एक सबक

जलवायु परिवर्तन: IPBES का ‘नेक्सस असेसमेंट’: भारत के लिए एक सबक

लखनउ (निशांत सक्सेना) : वर्तमान में दुनिया जिन संकटों का सामना कर रही है—जैसे जैव विविधता का…
मायोट में तीन-चौथाई से अधिक लोग फ्रांसीसी गरीबी रेखा से नीचे

मायोट में तीन-चौथाई से अधिक लोग फ्रांसीसी गरीबी रेखा से नीचे

पेरिस/मोरोनी, (रायटर) – एक वरिष्ठ स्थानीय फ्रांसीसी अधिकारी ने  कहा फ्रांसीसी हिंद महासागर के द्वीपसमूह मायोट…

Leave a Reply