‘शहरी समृद्धि उत्सव’ का उद्धाटन——- विधायक श्री श्याम रजक

‘शहरी समृद्धि उत्सव’ का उद्धाटन——-  विधायक श्री श्याम रजक

नगर परिषद फुलवारी शरीफ द्वारा फुलवारी हाई स्कूल परिसर में दीन दयाल अंत्योदय योजना तथा राष्ट्रीय आजीविका मिशन योजना के अंतर्गत ‘शहरी समृद्धि उत्सव’ कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसका उद्धाटन पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक श्री श्याम रजक नें किया। इस कार्यकम की अध्यक्षता नगर परिसद सभापति मो. आफ़ताब आलम नें की।

इस कार्यकम का उद्देश्य केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्वला योजना, स्वच्छ भारत योजना, वेंडरों के कल्याण से जुड़ी योजना, महिलाओं से जुड़ी जो योजना आदि के लाभ से जो लोग वंचित रह गए हैं। उन सबको एक जगह शिविर लगाकर उन योजनाओं से जोड़ा जाए तथा उसका लाभ दिया जाय।

श्री रजक नें कहा कि यह एक बेहतर पहल है। केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न लाभकारी कार्यक्रमों के बारे में बहुत सारे जरूरतमंद लोगो को पता नहीं होता। ऐसे में इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें जागरूक करने के साथ साथ सीधा जोड़ा जा सकता है। इसके अंतर्गत विभिन्न जगहों पर शिविर लगाए जाएंगे और जरूरतमंद लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोड़ा जा सकेगा।

फुलवारी में हर योजना को बखूबी लोगों तक पहुँचाया गया है चाहे वह ओडीएफ और शौचालय निर्माण की बात हो या उज्वला योजना के तहत गरीब महिलाओं को गैस वितरण की बात हो। अब इस कार्यक्रम के माध्यम से जो लोग भी छूट गए हैं उनको जोड़ा जा सकेगा।

इस दौरान श्याम रजक तथा आफताब आलम द्वारा उज्वला योजना में अंतर्गत लाभुक महिलाओं को गैस-चूल्हे का भी वितरण किया।

शौचालय भवन निर्माण ————-

पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक श्री श्याम रजक द्वारा आज फुलवारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत फुलवारी प्रखंड के सोरमपुर ग्राम के सोरमपुर हाई स्कूल में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत स्कूल भवन के फिनिशिंग कार्य तथा शौचालय भवन निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। इस निर्माण की कुल लागत लगभग 9 लाख की थी।

उन्होंने कहा कि स्कूल का भवन तो पहले से बना हुआ था लेकिन कुछ बुनियादी सुविधाओं का आभाव था। इसके लिए मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के माध्यम से यहाँ फ्लोर की पक्की फिनिशिंग, प्लास्टर, दरवाजे-खिड़कियाँ तथा छः शौचालयों का भी निर्माण करवाया गया है। जिससे अब यहाँ पढ़ने वाले बच्चों को काफी सुविधा हो जाएगी।

इस दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा स्कूल को 6 पंखे तथा लाउडस्पीकर अनुदान के रूप में दिया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के प्रिंसिपल नीरज कुमार, फुलवारी प्रखण्ड अध्यक्ष मुन्नी देवी, रामप्रवेश सिंह, गुड्डी राय, फजल इमाम आदि उपस्थित रहे।

संपर्क—-

श्याम रजक (विधायक)
188,(विधान सभा),पटना
राष्ट्रीय महासभा,जेडीयू

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply