• February 14, 2021

शराब तस्कर खलीला के बाद अब पुष्पेंदर धालीवाल -बिहार पुलिस के हत्थे ।

शराब  तस्कर खलीला के बाद अब पुष्पेंदर धालीवाल -बिहार पुलिस के हत्थे ।

पटना — बिहार पुलिस की टीम ने राज्य से बाहरी शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है। पंजाब के अंबाला सिटी से 30 वर्षीय पुष्पिंदर सिंह धालिवाल उर्फ हैरी नाम के तस्कर को अरेस्ट किया है। पुष्पिंदर पिछले एक साल में शराब से भरी 100 से अधिक ट्रकों की खेप बिहार के अलग-अलग जिलों में भेज चुका है।

रविवार को बिहार पुलिस की टीम ट्रांजिट रिमांड पर इसे फ्लाइट से पटना लेकर आई है। फिलहाल इससे पूछताछ चल रही है। बिहार पुलिस ने इससे पहले 3 फरवरी को हरियाणा से अजीत खलीला को अरेस्ट किया था। वह भी हर महीने बिहार में 20 ट्रक शराब भेजता था।

गिरफ्तार पुष्पिंदर अंबाला सिटी जिले के पंजपोखरा साहिब थाना के तहत राजा गार्डेन नारायण गढ़ रोड के हाउस नंबर-72 का रहने वाला है। इसके पिता सुरमुख सिंह धालिवाल होलसेल में शराब के L-1 कारोबारी हैं। इनके पास सिर्फ पंजाब में ही शराब का कारोबार करने का लाइसेंस है। बावजूद इसके दोनों बाप-बेटे मिलकर बिहार में अवैध तरीके से शराब की सप्लाई कर रहे थे। इनकी पहचान पहली बार दिसंबर 2019 में सामने आई। मुजफ्फरपुर जिले के ब्रह्मपुर थाना की टीम ने अपने इलाके में एक ट्रक शराब पकड़ा था। मामले की जांच और ड्राइवर-खलासी से पूछताछ में दोनों बाप-बेटों का नाम सामने आया था। इसके ठीक दो महीने बाद ही सारण जिले के मांझी थाना की टीम ने अपने इलाके में शराब से भरे ट्रक को पकड़ा था। इस केस मे भी इन्हीं दोनों बाप-बेटों की पहचान सामने आई थी। मद्यनिषेध के इंस्पेक्टर अबरार अहमद इन दोनों के बारे में काफी दिनों से इनपुट जुटाने में लगे थे।

पुष्पिंदर अपने पिता के साथ शराब तस्करी के धंधे में बड़े जोर-शोर से लगा हुआ था। बिहार से पहले इनकी नजर गुजरात के ऊपर थी। ड्राई स्टेट होने की वजह से दोनों बाप-बेटे शराब की तस्करी गुजरात के अलग-अलग शहरों में किया करते थे, पर जांच करते हुए वहां की पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया था। सुरमुख सिंह धारीवाल गुजरात में जेल की हवा खा चुका है।

जेल से बाहर आने के बाद इनकी नजरें बिहार के ऊपर टिक गई। धीरे-धीरे शराब की खेप अवैध तरीके से भेजने लगे। जब इन दोनों बाप-बेटों का नाम सामने आया तो मद्यनिषेध के आईजी अमृत राज के निर्देश पर एक डीएसपी की अगुवाई में स्पेशल टीम को पंजाब भेजा गया। पिछले कई दिनों से टीम वहां कैंप कर रही थी। पंजाब पुलिस की मदद से पुष्पिंदर को गिरफ्तार कर पाई। हालांकि सुरमुख सिंह फरार हो गया है। बावजूद इसके उसकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम अब भी छापेमारी कर रही है।

इससे पहले 3 फरवरी को बिहार पुलिस की टीम ने हरियाणा के पानीपत में पहली बड़ी कार्रवाई की थी। वहां से बड़े शराब तस्कर अजीत खलीला को गिरफ्तार कर पटना लाया गया था। बिहार में हर दिन राजधानी समेत तमाम जिलों में शराब की बड़ी खेप पकड़ी जा रही है। इस वजह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई दफा गहरी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। इसके बाद से ही बिहार पुलिस एक्शन मोड में है। डैमेज कंट्रोल में जुटी हुई है।

Related post

केन्द्रीय बजट 2025-26  एक नजर

केन्द्रीय बजट 2025-26  एक नजर

 PIB Delhi——— 1 लाख रूपए तक प्रति माह की औसत आय पर कोई आय कर नहीं; इससे…
बिहार में मखाना बोर्ड का गठन स्वागत योग्य निर्णय- मनरेगा के लिए 86 हजार करोड़ रूपये श्री शिवराज सिंह

बिहार में मखाना बोर्ड का गठन स्वागत योग्य निर्णय- मनरेगा के लिए 86 हजार करोड़ रूपये…

बजट में विकास की ललक, विश्वास की महक और विकसित भारत के निर्माण की तड़प है-…
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि शहीद दिवस के रूप में मनाई

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि शहीद दिवस के रूप में मनाई

प्रतापगढ़ : प्रतापगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि को शहीद दिवस…

Leave a Reply