- January 13, 2022
शराबबंदी तल्ख : ब्रेथ एनलाइजर खुद ही ऑनलाइन रिपोर्ट भेजेगा
शराबबंदी पर सख्ती के नए-नए आयामों के साथ ही जल्दी ब्रेथ एनलाइजर में फूंक मारने के बाद उनकी रिपोर्ट तैयार करना केवल जांच कर रहे कर्मचारियों के भरोसे नहीं रह जाएगा। ब्रेथ एनलाइजर खुद ही ऑनलाइन रिपोर्ट भेज देगा। इससे यह पता चल जाएगा कि किसी खास लोकेशन में चल रही जांच के जद में आया कौन से व्यक्ति ने शराब पी रखी थी और किसने नहीं।
ब्रेथ एनलाइजर की इस रियल टाइम रिपोर्टिंग से बाद में रिपोर्ट में लीपापोती संभव नहीं हो पाएगी। उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग इसकी तैयारी कर रहा है। उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की योजना ब्रेथ एनलाइजर को ऑनलाइन डैश बोर्ड से जोड़ने की है। इसके जरिए उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग पल-पल का डाटा डैशबोर्ड पर अपडेट कराता रहेगा।
इसके लिए ब्रेथ एनलाइजर को जीपीआरएस सिस्टम से जोड़कर इंटरनेट की कनेक्टिविटी दी जाएगी। जहां पर इंटरनेट उपलब्ध नहीं होगा वहां डाटा मशीन में ही स्टोर हो जाएगा। इसके बाद इंटरनेट की कनेक्टिविटी मिलते ही डाटा डैशबोर्ड पर अपलोड हो जाएगा। उसके जरिए बाद में होने वाली कार्रवाई की मॉनिटरिंग भी संभव होगी।
क्या होगा फायदा
अभी तक ब्रेथ एनलाइजर में केवल अक्षांश और देशांतर प्रदर्शित करने की व्यवस्था है। नई प्रणाली से रिपोर्ट में होने वाली गड़बड़ी काफी हद तक दूर हो जाएगी। इससे जांच कर रहे उत्पादकर्मियों या पुलिसकर्मियों पर भी निगाह रखना आसान हो जाएगा। उत्पाद विभाग की ओर से इसके लिए डैश बोर्ड बनाने हेतु टेंडर की तैयारी की जा रही है।