• November 17, 2021

शराबबंदी का फैसला वापस नहीं लिया जायेगा –तेजस्वी ने साधा निशाना

शराबबंदी का फैसला वापस नहीं लिया जायेगा  –तेजस्वी ने साधा निशाना

पिछले एक महीने में शराब से करीब 50 लोगों की मौत के बाद CM Nitish Kumar आज शराबबंदी की समीक्षा बैठक ली है लेकिन बैठक के पहले ही मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया है कि शराबबंदी का फैसला वापस नहीं होने वाला है . .

बीते कुछ दिनों से बिहार में नकली शराब को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. बिहार में 2 सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद से ही बिहार में नकली शराब की सप्लाई की जा रही है जिसके चलते राज्यभर में तक़रीबन 65 से ज्यादा लोग अपनी जान गवा चुके है और कई लोग अस्पताल में है. इसे लेकर बिहार में विपक्ष नितीश सरकार पर हमलावर हो गया गया है और नकली शराब बेचने वालो की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहा है .

तेजस्वी ने साधा निशाना

पूर्व उपमुख्यमंती और नेता प्रतिपक्ष ने इसे लेकर सीएम नितीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है और यह भी कहा है के यह सब सत्ता के संरक्षण में हो रहा है और बिहार में ‘गैंग्स ऑफ़ नितीश कुमार’ चल रही है. इतना ही नहीं इस पुरे मुद्दे को लेकर तेजस्वी ने नितीश सरकार को भ्रष्ट और नाकाम बताया और सीएम नितीश कुमार से इस्तीफे की मांग भी की .

जेडीयू ने कू कर दी जानकारी

सीएम की इस बैठक को लेकर जनता दल यूनाइटेड ने सोशल मीडिया साइट कू पर तस्वीरें साझा करते हुए सीएम के साथ कैबिनेट की बैठक की जानकारी दी. सीएम सचिवालय में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी, माननीय मंत्रीगण और शीर्ष अधिकारियों के साथ शराबबंदी को लेकर समीक्षा

बैठक करते हुए। तय की जाएगी जवाबदारी

बताया जा रहा है की इस मीटिंग में नितीश कुमार अधिकारियों से बात करेंगे और उनसे जवाबदेही मांगेंगे. बैठक में इस बात पर भी चर्चा की जाएगी के राज्य में शराब अवैध तरीके से न आये इसके लिए क्या उचित कदम उठाये जाये.

बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) सुरेश भारद्वाज ने बैठक के पहले कई सुझाव देते हुए कहा कि बिहार की सीमा दो देशों और दो राज्यों से लगी हुई है तो यह तो संभव नहीं है कि प्रदेश में शराब को पूरी तरह से आने से रोका जा सके. लेकिन इसके लिए उत्पाद विभाग और पुलिस की जवाबदेही और कड़ाई से तय करनी होगी. साथ ही एक सबसे बड़ा कदम उठाना होगा वो यह कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करना होगा, बिना इसके इस अभियान को सफल नहीं बनाया जा सकता है.

रुचि गुप्ता
इंदौर

Related post

कोविड-19 के बाद के तीव्र परिणाम (पीएएससी) वाले 475 रोगियों की पहचान

कोविड-19 के बाद के तीव्र परिणाम (पीएएससी) वाले 475 रोगियों की पहचान

KASHMIR TIMES : नई दिल्ली: एक नए अध्ययन में कई कोविड संक्रमणों और लंबे कोविड के…
कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र और तमिलनाडु सहित कई राज्यों में HMPV मामलों का दस्तावेजीकरण

कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र और तमिलनाडु सहित कई राज्यों में HMPV मामलों का दस्तावेजीकरण

मृत्युंजय कुमार, कंचन भारद्वाज और मिर्जा सरवर बेग Kashmir Times———– पिछले कुछ हफ़्तों में, ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस…
आरजी कर अस्पताल में बलात्कार-हत्या के दोषी संजय रॉय को मृत्यु तक आजीवन कारावास

आरजी कर अस्पताल में बलात्कार-हत्या के दोषी संजय रॉय को मृत्यु तक आजीवन कारावास

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने दो अलग-अलग अपीलों को स्वीकार करने के लिए सुनवाई शुरू की, एक…

Leave a Reply