- December 22, 2014
शपथ ग्रहण कर हर व्यक्ति बेटी बचाओ अभियान का ब्रांड एम्बेसडर बनें- विधायक दीया कुमारी
महाशपथ अभियान गिरते लिंगानुपात को सुधारने में क्रांतिकारी सिद्ध होगा - चिकित्सक
जयपुर- चिकित्सा एवं स्वास्थ मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड ने कहा है कि बेटी बचाओ के लिए झुुंझुनू के लोगों द्वारा किया गया महाशपथ का यह प्रयास क्रांतिकारी सिद्घ होगा और इससे लोगों की मानसिकता में परिवर्तन आने के साथ जन जागृति आएगी, जिससे जिले तथा राजस्थान में गिरते लिंगानुपात में सुधार आएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने एक महिला के गौरव को बढाने के लिए बेटी के जन्म पर उसके परिवार जनों को बधाई संदेश देना प्रारम्भ किया है, जो उनके द्वारा प्रारम्भ की गई देश में अनूठी पहल है।
श्री राठौड़ रविवार को झुंझुनू के स्वर्ण जयंती स्टेडियम में महिला सशक्तिकरण के तहत आयोजित बेटी बचाओ अभियान में महाशपथ ग्रहण समारोह के दौरान बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या रोकने तथा बेटी बचाने के लिए झुंझुनू की जनता ने एक आंदोलन का रूप दे दिया है। उन्होंने कहा कि वैदिक काल से हर कार्यक्रम में स्त्री की भागीदारी रही है। गार्गी तथा मैत्रेसी जैसी विदुषियों ने देश का मान बढाया है, तो झांसी की रानी लक्ष्मी बाई ने 1857 के स्वाधीनता आंदोलन में साहस का अनुकरणीय उदाहरण पेश किया। उन्होंने राजस्थान तथा विशेषकर जिले में गिरते लिंगानुपात पर चिंता जताई।
राजस्थान में बेटी बचाओ अभियान की ब्रांड एम्बेसडर तथा सवाई माधोपरु की विधायक दीया कुमारी ने कहा कि बेटी बचाने के महाशपथ ग्रहण समारोह झुंझुनू वासियों द्वारा किया गया क्रांतिकारी आंदोलन हैं। उन्होंने कहा कि यहां से शपथ ग्रहण कर हर व्यक्ति बेटी बचाओ अभियान का ब्रांड एम्बेसडर होकर कन्या भ्रूण हत्या रोकने और बेटी बचाने के लिए लोगों को जागृत करने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि घर की रौनक महिला से होती है। उन्होंने महिलाओं को समान शिक्षा और समान अवसर उपलब्ध करवाने की वकालत भी की। उन्होंने कहा कि सभी लिंग परीक्षण के खिलाफ आवाज उठाएं और बेटी बचाओ अभियान को घर-घर तक पंहुचाएं।
झुंझुनू सांसद तथा कार्यक्रम की अध्यक्षा श्रीमती संतोष अहलावत ने कहा है कि एक बेटी अपने संस्कारों से दो घरों को रोशन करती है। उन्होंने कहा कि बेटी जननी है और जब जननी बचेगी, तभी समाज आगे बढ़ेगा।
समारोह में पिलानी विधायक सुंदरलाल, जिले के प्रभारी सचिव डॉ ललित मेहरा, जिला कलेक्टर एस एस सोहता, पूर्व विधानसभाध्यक्ष सुमित्रा सिंह, पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री दिगम्बर सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम कें अंत में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस एन धौलपुरिया ने सभी को धन्यवाद दिया।
चिकित्सा केन्द्र सेवा के मंदिर बनेंगे
चकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड ने कहा है कि राज्य के चिकित्सा केन्द्र सेवा के मंदिर बनेंगे। उन्होंने कहा कि बढ़ती जनसंख्या के दबाव को देखते हुए 7 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे, जिन पर 190 करोड रूपए खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में 67 प्रतिशत लोगों को स्वास्थ्य बीमा से जोडा गया है और उनको भामाशाह कार्डो के माध्यम से सामान्य रोगों के लिए 30 हजार तथा गंभीर रोग के लिए 3 लाख तक उपचार की मुफ्त सेवा प्रदान की जाएगी।
श्री राठौड़ रविवार को राजकीय भगवानदास खेतान अस्पताल के ट्रोमा वार्ड के गोदानामों के लोकार्पण समारोह के दौरान बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि चिकित्सा सेवाओं में विस्तार होगा और राज्य में 800 नए चिकित्सकों की भर्ती शीघ्र ही की जाएगी। इस ट्रोमा वार्ड का विकास जेके चौपदार समिति द्वारा गोद लेकर किया गया है।
इससे पूर्व श्री राठौड ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में मिनी स्वास्थ्य भवन तथा जिला औषधी भण्डार के विस्तार भवन का लोकार्पण भी किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उदयपुरवाटी विधायक श्री शुभकरण चौधरी ने की। इस दौरान राजू ठेकेदार ने बर्न वार्ड तथा उसके सामने के पार्क को गोद लेकर विकसित करने तथा गीतांजली ज्वैलर्स के शिवकरण जानू ने एफबीएनसी तथा जननी सुरक्षा वार्डो को गोद लेने की घोषणा की।
कार्यक्रम में मण्डावा विधायक श्री नरेन्द्र कुमार, पिलानी विधायक श्री सुंदरलाल, जिला कलेक्टर श्री एस.एस.सोहता, नगर परिषद् सभापति श्री सुदेश अहलावत, डॉ. जेसी जैन, जेके चौपदार समिति के श्री सलाउद्दीन चौपदार सहित बडी संख्या में जनप्रतिनिधिगण एवं चिकित्सक तथा शहरवासी उपस्थित थे।
—