• October 26, 2015

शत-प्रतिशत शौचालयों का निर्माण कराने पर 10 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि

शत-प्रतिशत शौचालयों का निर्माण कराने पर 10 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि

जयपुर – स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री मंजीत सिंह ने कहा कि जिले में सर्वप्रथम शत-प्रतिशत शौचालयों का निर्माण कराने वाले नगर परिषद् एवं नगर पालिका को 10 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी।
स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री सिंह रविवार को अलवर के सर्किट हाउस में नगरीय निकायों के नियमित कार्याें की समीक्षा के संबंध में आज आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को शहर को स्वच्छ रखने के निर्देश देते हुए कहा कि शहर के प्रवेश द्वारों को आकर्षित बनाया जाए।
उन्होंने नगर परिषद आयुक्त एवं नगर पालिकाओं के अधीशाषी अधिकारियों को शहर की नियमित साफ-सफाई व्यवस्था की प्रभावी मानिटरिंग करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित करें कि शहर में कही भी अवैध होर्डिंग्स नहीं लगे तथा खुले में कचरा नहीं रहे। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को शहर में अवैध रूप से लगे होर्डिंग्स एवं दीवारों पर लिखे विज्ञापनों आदि को दीपावली से पूर्व हटाने के निर्देश देते हुए कहा कि इसके पश्चात अगर कोई व्यक्ति दीवारों पर विज्ञापन आदि लिखता है तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराये। उन्होंने कहा कि शहर में शेष रही एलईडी लाईट्स लगाने का कार्य शीघ्र पूर्ण कराये तथा एलईडी लाईट लगाने के लिए फेस वायर व अर्थवायर को सही करायें। उन्होंने कहा कि टैक्स नहीं देने वाले हाउस होल्डर को चिन्हित कर उन्हें नोटिस देकर उनके खिलाफ कार्रवाई के साथ ही शहर में प्रचार-प्रसार के लिए यूनी पोल्स लगाय और शहर में स्वीकृत 4 सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कार्य शीघ्र कराने के निर्देश दिये। उन्होंने शहर में सिटी बस चलाने के प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये तथा शहर में संचालित दुग्ध डेयरियों को शहर के बाहर संचालित करने के प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश के साथ आवारा पशुओं को पकड़ कर कांजी हाउस में भिजवाने के निर्देश दिये।
उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को जन सहभागिता योजना के तहत शहर में सौन्दर्यीकरण, आरओबी पर पेंटिंग, पार्कों का सौन्दर्यीकरण एवं रोडलाइटों के खम्बों अनावश्यक लगे तारों को हटाकर रंग-रोगन का कार्य कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अमृत योजना के तहत कम्पनी बाग व नेहरू गार्डन में 5 करोड़ रुपये राशि की लागत से कार्य करवाने की कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि सीवरेज लाईन डालने से शेष रही कालोनियों में सीवरेज लाईन डालने के प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिक्षण अभियंता को पेयजल कनेक्शनों पर मीटर लगाने के निर्देश दिये।
उन्होंने नगर परिषद आयुक्त एवं नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी को निर्देश दिये कि आगामी मार्च माह तक विभाग के सभी रिक्त पद भर दिये जायेंगे। उन्होंने नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी को निर्देश दिये कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय विहिन घरों में शौचालय बनाने की स्वीकृति जारी कर आगामी 31 दिसम्बर तक शत-प्रतिशत घरों में शौचालयों का निर्माण करायें। उन्होंने रेलवे लाईन के बाहर पड़े कचरों को हटवाने के नगर परिषद आयुक्त एवं संबंधित नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारियों को निर्देश दिये।
उन्होंने आरयूआईडीपी के अधीक्षण अभियंता को स्वीकृत शेष राशि का शीघ्र व्यय कर कार्य पूर्ण कराने तथा सीवरेज लाईन डालने से क्षतिग्रस्त हुई सड़क को शीघ्र सही कराने के निर्देश दिये।
उन्होंने नगर परिषद के सभापति से सुझाव पर शिवाजी पार्क, काला कुआं एवं एनईबी हाउसिंग बोर्ड कालोनी में सीवरेज लाईन की जांच कर खराब हुई सीवरेज लाईन के स्थान पर नयी सीवरेज लाईन डालने के स्वीकृति हेतु प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिये।
बैठक में नगर परिषद सभापति श्री अशोक खन्ना, जिला कलक्टर श्री मुक्तानंद अग्रवाल, नगर परिषद आयुक्त डॉ. सुनीता पंकज सहित संबंधित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply