• March 20, 2018

व्यापारी सम्मेलन -व्यापारियों से रुबरु — मुख्यमंत्री खट्टर उवाचः

व्यापारी सम्मेलन -व्यापारियों से रुबरु —  मुख्यमंत्री खट्टर उवाचः

झज्जर (जनसंपर्क विभाग)——— हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल आगामी आठ अप्रैल को रोहतक के ओल्ड आईटीआई ग्राउंड में राज्य स्तरीय व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
20 JJR
हरियाणा के सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए व्यापारियों को निमंत्रण देने मंगलवार को झज्जर स्थित पंजाबी धर्मशाला व बेरी में किसान विश्रामगृह पहुंचे। झज्जर व बेरी में आयोजित व्यापारियों की सभा को हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन गोपाल शरण गर्ग ने भी संबोधित किया।

सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर रोहतक में होने वाले राज्य स्तरीय व्यापारी सम्मेलन का निमंत्रण देते हुए कहा कि हरियाणा के अलग राज्य बनने के उपरांत अनेक मुख्यमंत्री हुए है लेकिन वर्तमान मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कार्य करने की शैली सबसे अलग है।

पिछली सरकारों के कार्यकाल में जेल में बंद अपराधियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त था तथा व्यापारियों की संपत्तियों को कब्जाने की परिपाटी रही थी लेकिन वर्तमान सरकार के कार्यकाल में व्यापारी खुद को सुरक्षित महसूस करता है। उन्होंने कहा कि रोहतक में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय सम्मेलन में अपनी एकजुटता दिखाओं ताकि विरोधी दल व अपराधी दोनों डर जाए। व्यापारी एकजुटता के सबकी ताकत बढ़ेगी

उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार के कार्यकाल में घर से दुकान या दुकान से घर जाने में व्यापारियों को डर नहीं लगता। पिछली सरकारों की मानसिकता व्यापारी विरोधी रही है लेकिन भाजपा ऐसी सरकार है जिसने किसान, मजदूर, व्यापारी हर वर्ग के हितों का ध्यान रखा है। उन्होंने कहा कि रोहतक में होने वाले सम्मेलन में व्यापारी वर्ग के कल्याण के लिए अनेक घोषणाएं की जाएंगी। ऐसे में सबको बढ़-चढ़ कर इस कार्यक्रम में भागीदारी करनी चाहिए।

हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन गोपाल शरण गर्ग ने व्यापारी वर्ग के कल्याण के लिए राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने जीएसटी दरों को लेकर भी व्यापारी वर्ग के संशय को दूर किया। रोहतक सम्मेलन का निमंत्रण देते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हर वर्ग के हित सुरक्षित है।

भाजपा के जिला अध्यक्ष बिजेंद्र दलाल ने सहकारिता मंत्री व हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन को भरोसा दिलाते हुए कहा कि राज्य स्तरीय व्यापारी सम्मेलन में रोहतक की तुलना में झज्जर जिला से व्यापारियों की उपस्थिति अधिक रहेगी। उन्होंने कहा कि किसी परिवार या क्षेत्र की सरकार नहीं बल्कि सबका साथ-सबका विकास की बात करने वाली भाजपा सरका है।

झज्जर में हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य विजय गुप्ता, भाजपा नेत्री सुनीता धनखड़, सुनीता चौहान, महेंद्र कौर, उमेश नंदवानी, महेंद्र बंसल, राकेश अरोड़ा, प्रमोद बंसल, नपा वाइस चेयरमैन प्रवीण गर्ग, शंटी तलवार, अजय विज काके, पूर्ण चंद सुनेजा, केशव सिंघल, गौरव ढींगरा, सुरेंद्र बंसल रोहतक, ओमप्रकाश परूथी, हंस राज गिरोत्रा, डा. गौतम आर्य, प्रकाश वीर, संत लाल बुद्धिराजा, वेद बंसल, संजय गोयल, पवन अरोड़ा आदि उपस्थित रहे

बेरी में भाजपा नेता विक्रम कादियान, मार्केट कमेटी बेरी के चेयरमैन मनीष शर्मा दुजाना, डा. किरण कलकल, अनिल मातनेहल, संजीव कादियान, धर्म सिंह कादियान, सीमा दुजाना, दीपक राज्याण, नरेंद्र वत्स व पीतांबर गौड़ आदि ने सहकारिता राज्य मंत्री का स्वागत किया।

Related post

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…
भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण –  विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता  – गड़बड़

भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता – गड़बड़

अभिनव मेहरोत्रा ​​और अमित उपाध्याय—(कश्मीर टाइम्स )————दो भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – एक जो शिक्षण,…
केंद्र 100 करोड़ रुपये के निवेश से ब्रह्मपुत्र के लिए नदी प्रकाशस्तंभ विकसित करेगा:” श्री सर्बानंद सोनोवाल

केंद्र 100 करोड़ रुपये के निवेश से ब्रह्मपुत्र के लिए नदी प्रकाशस्तंभ विकसित करेगा:” श्री सर्बानंद…

केंद्रीय पत्तन,  पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज गुवाहाटी में एडवांटेज असम…

Leave a Reply