व्यापारियों के सुझाव / आधार से जुड़ेंगे वोटर कार्ड

व्यापारियों के  सुझाव / आधार से जुड़ेंगे वोटर कार्ड

व्यापारियों के  सुझाव
मुरैना। जिला प्रशासन द्वारा 2 सप्ताह पूर्व शहर में फैले अतिक्रमण, यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने हेतु पार्किंग स्थल व हॉकर्स जोन बनाने के निर्देश सीएमओ को दिए थे। जिस पर सीएमओ रूपेश उपाध्याय ने शुक्रवार को बाजार के व्यापारियों की बैठक बुलाई और सुझाव मांगे। 02 morena 02
जानकारी के अनुसार प्रभारी सीएमओ रूपेश उपाध्याय द्वारा शहर के बाजारों के विकास को लेकर विभिन्न बाजारों व एसोसियेशनों के अध्यक्ष व सदस्यों को बुलाकर बैठक ली एवं बैठक में उनसे पार्र्किंग स्थल व हॉकर्स जोन हेतु विचार विमर्श किया। सीएमओ द्वारा चिन्हित किए गए स्थल ही व्यापारियों ने भी तय किए हैं। जिसपर सीएमओ द्वारा उक्त बिन्दुओं पर आगामी 10 जनवरी तक कार्रवाई करने को कहा गया है। इस अवसर पर सदर बाजार एसोसियेशन के अध्यक्ष तेजेन्द्र खेड़ा, सर्राफा बाजार एसोसियेशन की ओर से रामनिवास अग्रवाल, मदन मोहन माहेश्वरी सहित अनेक व्यापारी एवं व्यापार मण्डल के सदस्य उपस्थित थे।

डोंगरपुर मानगढ़ से महिला प्रत्याशी ने भरा नामांकन
मुरैना/कैलारस। त्रिस्तरीय निर्वाचन हेतु कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शिल्पा गुप्ता एवं जनपद निर्वाचन अधिकारी एम एल मालवीय के निर्देशन में एम सी गुप्ता एआरओ व रामबाबू शर्मा सहायक फॉर्म जांचकर्ता, मानसिंह सोलंकी सहायक जांचकर्ता, मुंशी धाकड़ के समक्ष शुक्रवार को नामांकन प्राप्त किए गए। 02 morena 05

जानकारी के अनुसार कैलारस जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत डोंगरपुर मानगढ़ से सरपंच पद के लिए महिला प्रत्याशी आशा हरीसिंह जादौन ने सर्वप्रथम अपना नामांकन दाखिल किया।  इसके बाद अन्य ग्राम पंचायतों के भी नामांकन पत्र भरे गए, उनमें लीलादेवी ने ग्राम पंचायत बिलगांव क्वारी से अपना नामांकन भरा है।

आधार से जुड़ेंगे वोटर कार्ड
मुरैना। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में शुद्धता लाने हेतु मतदाता सूची को आधार से जोडऩे का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। आयोग के अनुसार उनके आधार कार्ड नम्बर से संबंधित व्यक्ति के वोटर कार्ड लिंक किए जाएंगे, ताकि एक व्यक्ति का एक ही वोटर कार्ड रह सके। आयोग द्वारा इस संबंध में समस्त जिला कलेक्टर को निर्देश जारी किए हैं। 1042174_orig
जिला उपनिर्वाचन अधिकारी पंकज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग ने आधार नम्बर को फोटो युक्त निर्वाचक नामावली के डाटाबेस में लिंक कराने का निर्णय लिया है। इस परिपालन में राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने समस्त कलेक्टरों को निर्देश जारी किए हैं। श्री शर्मा ने कहा है कि आधार कार्डधारी जिले के सभी मतदाता अपने आधार नम्बर की जानकारी अनिवार्यत: संबंधित बीएलओ को दे दें। उन्होंने कहा कि संबंधित विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सहायता केन्द्र पर पहुंचकर बीएलओ को आधार नम्बर की जानकारी दे सकते हैं। आधार नम्बर की जानकारी को लिंक किए जाने की सुविधा राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की बेवसाईड पर भी उपलब्ध है, जिसपर मतदाता स्वयं भी अपना वोटर कार्ड नम्बर अंकित करते हुए आधार नम्बर की प्रविष्टी कर सकते हैं।
एक ही रहेगा वोटर कार्ड
एक मतदाता के कई जगह वोट होने की शिकायतें पूर्वकाल से चली आ रही हैं। इस आशय की शिकायतें जिले में आती है कि कई लोगों के दो-दो वोटर कार्ड हैं। कुछ लोगों ने शहरी क्षेत्र में पहचान पत्र बनवा रखा है, जबकि उनके पास पूर्व से ही ग्रामीण क्षेत्र के वोटर कार्ड मौजूद हैं। अब आधार कार्ड से वोटर कार्ड लिंक हो जाने से सिर्फ एक ही वोटर कार्ड मान्य रहेगा। जिस वोटर कार्ड का कार्ड का नम्बर आधार कार्ड से लिंक होगा वही सही माना जाएगा।

साहित्यकार मिलन समारोह व काव्य गोष्ठी आयोजित
मुरैना। विगत दिवस नववर्ष की बेला में साहित्यकारों का मिलन समारोह एवं काव्य गौष्ठी का आयोजन सर्वभाषा संस्कृति समन्वय समिति के तत्वाधान में शांति विद्यापीठ के सभाकक्ष में आयोजित किया गया।
उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार भगवती प्रसाद कुलश्रेष्ठ ने की तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ गीताकार सूर्य सक्सैना थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रातत्व अधिकारी अशोक शर्मा, वरिष्ठ कवि प्रहलाद भक्त एवं डॉ रामकुमार सिंह उपस्थित थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ वैष्णव सिकरवार ने सरस्वती वंदना के पद्य-प्रसून व प्रेरणा गीत गाकर किया।काव्य पाठ का प्रारंभ रवि तोमर ने शहरों की तरफ उड़ गए, दानों की खोज में, गांव परिंदो ने तो गांव ही भुला दिया। ललिता दीप ने नए वर्ष का आगाज करते हुए, नए वर्ष में नई किरण का नव आव्हान करें, संकल्पों की नई कहानी, उर में आज भरें। इसी क्रम में राज नारायण वर्मा ने माँ पर कविता पढ़ी। रामानन्द अछाई ने, नाक भले भी छोटी हो, सबकी बड़ी होती, नाक भले ही बैठी हो, सबकी खड़ी होती है।

काव्य श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए कवियित्री ने जो साल बीत गया, उसे भूल जाएंगे गीत की प्रस्तुती की। कार्यक्रम का संचालन मनोज मधुर ने नव वर्ष की कविता नगर-नगर में धूम मची है, झूम रहा गगन है प्रस्तुत कर किया। डॉ रामकुमार सिंह ने गत की स्मृति को त्याग सके, आगत का अलिंगन करना गजल प्रस्तुत की। प्रहलाद भक्त ने रचना प्रस्तुत करते हुए कहा कि हम उफनती नदी के किनारे हुए दूर हमसे हमारे सहारे हुए।

कार्यक्रम के अध्यक्ष भगवती प्रसाद कुलश्रेष्ठ ने गीत प्रस्तुत करते हुए कहा कि जब बसंत ऋतु मोहक आती धरती पर, उन्मुक्त कोयलिया गीत सुनाने लगती है। आयोजन का आभार प्रदर्शन ललिता दीप ने किया। आयोजन उपरांत सभी उपस्थित कवि, अतिथि एवं सभ्रांत नागरिकों ने नववर्ष मिलन समारोह शानदार भोज के साथ संपन्न।

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply