व्यापारिक रिश्तों को मजबूत करने के लिये रिलेशन मैनेजर – उद्योग मंत्री श्रीमती सिंधिया

व्यापारिक रिश्तों को मजबूत करने के लिये रिलेशन मैनेजर – उद्योग मंत्री श्रीमती सिंधिया

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा है कि सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र की बड़ी और छोटी औद्योगिक इकाइयों के बीच व्यापारिक रिश्तों को मजबूत करने के लिये रिलेशन मैनेजर नियुक्त किये जायेंगे। उद्योग मंत्री आज ग्वालियर में तीन दिवसीय 15वें राष्ट्रीय वेण्डर डेवलपमेंट प्रोग्राम तथा इण्ड-एक्सपो को संबोधित कर रही थीं।

श्रीमती सिंधिया ने कहा कि रिलेशन मैनेजर नई दिल्ली सहित औद्योगिक लिहाज से महत्वपूर्ण अन्य स्थान पर तैनात किये जायेंगे। इसकी रूपरेखा जल्द ही तैयार होगी। उन्होंने उद्यमियों का आह्वान किया कि वे संकल्प और हौसले के साथ आगे बढ़ें। मध्यप्रदेश सरकार उनकी मदद के लिये तत्पर है।

श्रीमती सिंधिया ने बताया कि पिछली वेण्डर मीट में उद्यमियों द्वारा दिये गये सुझावों पर सरकार गंभीरता के साथ अमल कर रही है। लघु उद्योगों की मेपिंग का काम शुरू कर दिया गया है। इस बात का पता लगाया जा रहा है कि कौन से लघु उद्योग क्या-क्या सामग्री उत्पादित करते हैं और उन्हें कौन से एंकर यूनिट से जोड़ा जा सकता है।

उद्योग मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश फ्रेण्डली रजिस्टर तैयार किया जा रहा है। इस रजिस्टर में विदेशों में रह रहे प्रदेश के उद्यमियों का ब्यौरा दर्ज होगा। उन्होंने कहा कि ग्वालियर में वेण्डर मीट का सिलसिला जारी रहेगा। जुलाई माह में इसी तरह का राष्ट्रीय वेण्डर डेवलपमेंट प्रोग्राम तथा इण्ड-एक्सपो का आयोजन किया जायेगा।

एक्सपो में निजी क्षेत्र की बड़ी औद्योगिक इकाइयों की भागीदारी बढ़ाने के लिये विशेष प्रयास किये जायेंगे। लघु औद्योगिक इकाइयों को बढ़ावा देने के मकसद से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा उद्योग विभाग के सहयोग से राष्ट्रीय वेण्डर डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है।

इण्ड-एक्सपो में कुल 87 एंकर एवं वेण्डर यूनिट तथा बेंक शिरकत कर रहे हैं। इन सभी एंकर यूनिट और वेण्डर इकाइयों तथा बेंक फेसिलिटेशन सेंटर में लगभग 100 स्टॉल में अपने-अपने उत्पाद सजाये हैं।

इनमें सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख औद्योगिक इकाइयाँ मसलन व्हीकल फेक्ट्री जबलपुर, ग्रे आर्यन फाउण्ड्री, तोप गाड़ी फेक्ट्री जबलपुर, ऑर्डिनेंस फेक्ट्री खमरिया, टीयर स्मोक यूनिट बीएसएफ टेकनपुर, भारत हेवी इलेक्ट्रिक्स लि., कोच रिहेबिलेटेशन वर्कशॉप भोपाल, नेशनल फर्टिलाइजर गुना एनटी-पीसी सिंगरौली, रक्षा अनुसंधान विकास संस्थान ग्वालियर और नार्थ-सेंटर वर्कशॉप झाँसी आदि शामिल है।

प्रलय श्रीवास्तव

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply