- July 18, 2015
व्यापम : एसटीएफ की भूमिका संदिग्ध : लीपापोती : साधारण लोगों को फंसाने की कोशिश
भोपाल – व्यापम मामले में कुछ बड़े खुलासे हुए हैं. अब तक मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यापम घोटाले की जांच कर रही एसटीएफ पर ही सवाल खड़े हो गए हैं. CBI अब इस मामले की जांच कर रही है. CBI के सूत्रों के अनुसार जांच एजेंसी STF की भूमिका संदिग्ध मान रही है. सूत्रों के अनुसार जांच के दौरान मामलों की लीपापोती के लिए रिश्वत लिए गए.
रसूखदार लोगों को पहुंचाया गया फायदा
सीबीआई सूत्रों को मुताबिक रसूखदार लोगों के मामलों की लीपापोती की गई. बड़े अधिकारियों से जुड़े लोगों को बचाने के लिए और मामले की लीपापोती के लिए गलत केस दर्ज किए गए. रसूखदार आरोपियों की जांच नहीं की गई और गलत तरीके से साधारण लोगों को फंसाने की कोशिश की गई.