- October 26, 2018
व्यय प्रेक्षक श्री राजा भट्टाचर्जी से मोबाईल नम्बर 94255-09796 तथा 94255-09796 संपर्क
गरियाबंद ——-छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2018 के अंतर्गत गरियाबंद जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 54 एवं राजिम और 55 बिन्द्रानवागढ़ के लिए नियुक्त एक्सपेंडिचर आॅब्जर्वर (व्यय प्रेक्षक) श्री राजा भट्टाचर्जी ने निर्वाचन कार्य हेतु कलेक्टोरेट में स्थापित विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया।
उन्होंने मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी, निर्वाचन शिकायत, व्यय प्रेक्षक के लिए स्थापित कक्षों का जायजा लेते हुए वहां के प्रभारी अधिकारियों से उनके कार्यों की जानकारी ली।
आॅब्जर्वर श्री भट्टाचर्जी ने कलेक्टर श्री श्याम धावड़े और पुलिस अधीक्षक श्री एम.आर. आहिरे से मुलाकात कर जिले में वर्तमान की निर्वाचन गतिविधियों और मुद्दों पर चर्चा की। उल्लेखनीय है कि श्री राजा भट्टाचर्जी वर्तमान में नेशनल एकेडमी आॅफ डिफेंस फायनेंस मैनेजमेंट पुणे में एडिशनल कन्ट्रोलर फायनेंस के पद पर पदस्थ है।
पूर्व में भी श्री भट्टाचर्जी देश के विभिन्न राज्यों-कर्नाटक, मिजोरम, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में एक्सपेंडिचर आॅब्जर्वर (व्यय प्रेक्षक) के रूप में कार्य कर चुके हैं। इसके अलावा हरियाणा, झारखण्ड, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और बिहार राज्य में विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं।
एक्सपेंडिचर आॅब्जर्वर के रूप में श्री भट्टाचर्जी का पूर्व अनुभव गरियाबंद जिले में निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण मतदान तथा नई चुनौतियों से निपटने में सहयोगी रहेगा।
एक्सपेंडिचर आॅब्जर्वर श्री भट्टाचर्जी 27 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक संयुक्त जिला कार्यालय (कलेक्टोरेट) के सभाकक्ष में उपस्थित रहेंगे, इस अवधि में कोई भी व्यक्ति निर्वाचन विषय पर व्यय प्रेक्षण से संबंधित शिकायत, सुझाव और सूचना देने के लिए उनसे मुलाकात कर सकते हैं।
दोपहर 12 बजे से रात्रि 10 बजे तक उनके मोबाईल नम्बर 94255-09796 के माध्यम से भी संपर्क कर सकते हैं, जबकि रात 10 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच उनके मोेबाईल नम्बर 94255-09796 तथा दूरभाष नम्बर 07706-297012 पर संपर्क कर शिकायत, सुझाव और सूचना दी जा सकती है।