• July 30, 2018

वैज्ञानिक सोच से ही बहुजन समाज को विकास का मार्ग प्राप्त हो सकता है : लक्ष्य

वैज्ञानिक सोच से ही बहुजन समाज को विकास का मार्ग प्राप्त हो सकता है : लक्ष्य

पलवल———— लक्ष्य की पलवल टीम ने ” लक्ष्य गांव गांव की ओर”अभियान के तहत हरियाणा के जिला पलवल के गांव घाघोंट में एक दिवसीय कैडर कैम्प का आयोजन किया |

लक्ष्य की हरियाणा कमांडर कविता जाटव ने देश में बहुजन समाज की महिलाओं की स्थिति पर बोलते हुए कहा कि उनकी स्थिति अच्छी नहीं है वो अपने अधिकारों से अनभिज्ञ हैं और शिक्षा के आभाव में अंधविश्वास में फसी हुईं है| उन्होंने महिलाओं से आवाहन करते हुए कि वो शिक्षा पर जोर दे और अंधविश्वास के दलदल से बहार निकले तथा शोषण के खिलाफ आवाज बुलंद करे| उन्होंने कहा कि जब तक बहुजन समाज का हर व्यक्ति चाहे वो पुरुष हो या महिला हो, वैज्ञानिक सोच नहीं रखेगा तब तक बहुजन समाज का विकास सम्भव नहीं है |

लक्ष्य कमांडर अनीता व् बाला ने शिक्षा के क्षेत्र में महात्मा ज्योति राव फुले व् माता सावित्री बाई फुले के योगदान की विस्तार से चर्चा की| उन्होंने कहा कि माता सावित्री बाई फुले देश की पहली शिक्षिका थी जिन्होंने वंचित समाज की महिलाओं के लिए शिक्षा के रास्ते खोले और इसके लिए उनको समाज के अन्य तबकों की ओर से घोर विरोध का सामना भी करना पड़ा लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी व् उसका डटकर मुकबला किया| उन्होंने महिलाओ से कहा कि वो समाज के मान सम्मान के लिए समाज में कार्य करे और किसी भी प्रकार के सामाजिक विरोध से न घबराएं बल्कि उसका डटकर मुकाबला करें |

लक्ष्य के युथ कमांडर एडवोकेट बिजेंद्र सिंह निमेश व् बिट्टू ने कहा कि बहुजन समाज के युवाओं को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का अहसास होना चाहिए|उन्होंने युवाओं को सलाह देते हुए कहा कि जब तक बहुजन समाज का युवा जागरूक नहीं होगा तब तक बहुजन समाज को अपने अधिकार नहीं मिल सकते |

लक्ष्य एक एन. सी.आर. प्रभारी गंगा लाल गौतम व् हरियाणा के सलाहकार निर्मल सिंह ने बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर के संघर्ष की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि बाबा साहेब केवल बहुजन समाज के उद्धारक ही नहीं थे वो तो पूरी मानवता के उद्धारक थे| उन्होंने देश के वंचितों व् महिलाओ के लिए अपना पूर्ण जीवन निछावर कर दिया था अंत हम सबको उनके बताये मार्ग पर चलना चाहिए |

लक्ष्य के युथ कमांडर पवन छोकर, मुरारी लाल व् योगेश ने लक्ष्य के उद्देश्यों व् कार्यो पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह एक सामाजिक संगठन है और जोकि बहुजन समाज की सामाजिक क्रांति के लिए समर्पित है, इसके कमांडर गांव गांव जाकर बहुजन समाज को जागृत कर रहें है|उन्होंने आगे बताया कि लक्ष्य में महिलाओ व् युवाओ को नेतृत्व के लिए तैयार किया जा रहा है ताकि सामाजिक क्रांति सम्भव हो सके|उन्होंने फरीदाबाद से आई लक्ष्य टीम का धन्यवाद किया और पूरे पलवल जिले में लक्ष्य को मजबूत करने का आश्वासन भी दिया|

संपर्क —
चेतना राव कमांडर-लक्ष्य- 9454896857

Related post

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष-: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष-: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष- युवावस्था: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि कुछ कर…
गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना गुजरात  *”हिंदुत्व की प्रयोगशाला”* । गुजरात पहला राज्य है,…

Leave a Reply