• January 10, 2017

वेतन लेते हो तो काम करना होगा- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री

वेतन लेते हो तो काम करना होगा- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री

जयपुर, 10 जनवरी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने मंगलवार को सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 29 में सफाई अव्यवस्था को देखते हुए मौके पर उपस्थित सफाई निरीक्षक को फटकार लगाते हुए कहा कि वेतन लेते हो तो काम करना होगा। इसमें कोताई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कॉलोनी के खाली प्लाटों में पड़े कचरे का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये।

डॉ. चतुर्वेदी मंगलवार को सिविल लाइन वार्ड सं. 29 में धर्मपार्क कॉलोनी में 19 लाख की लागत से आधा किलोमीटर बनने वाली सड़क के शुभारम्भ कार्यक्रम में पहुंचे थे। डॉ. चतुर्वेदी ने सड़क निर्माण का भूमि पूजन करने के बाद कॉलोनीवासियों की समस्याओं को जाना और विश्वास दिलाया कि सीवर लाइन डालने व नाली बनाने की कार्य-योजना तैयार की जा रही है, जल्दी काम होगा।

उन्होंने कहा कि सड़क पर किये गये अतिक्रमणों को हटाकर सड़क को चौड़ा किया जायेगा। जगह जगह पर कॉलोनीवासियों ने उनका स्वागत किया तथा अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इस मौके पर वार्ड पार्षद श्रीमती शारदा विजयवर्गीय, श्री गौरव विजयवर्गीय, श्री लक्ष्मीनाथ डागा तथा कॉलोनीवासी उपस्थित थे।

Related post

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…
बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने” के लिए 11 साल की सज़ा

बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर…

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स) हर सुबह, जैसे ही श्रीनगर में पहली किरण फूटती है, 65 वर्षीय मंज़ूर-उल-हक…

Leave a Reply