- July 4, 2016
वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के कार्य में अपना योगदान दें
सिद्धार्थ मोदी ———-प्रतापगढ की समाज सेवी संस्था जाॅइन्टस इन्टरनेशनल ग्रुप द्वारा स्थानीय अटल रंगमंच के पीछे तालाब की पाल पर वृक्षारोपण कर ट्री – गार्ड लगाये गये।
पर्यावरण संरक्षण की इस पहल में प्रतापगढ के जाइन्टस इन्टरनेशनल ने अपने पदाधिकारीयो व सदस्यों के साथ मिलकर वर्षा ऋतु में अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर आने वाले युग के सामने एक नई मिसाल कायम करने का प्रयास किया है।
अध्यक्ष सिद्धार्थ मोदी एडवाकेट ने कहा कि, समाज में नई पहल व वृक्षारोपण हेतु आम जन को आगे आना चाहिऐ व अधिक से अधिक वर्षा ऋतु में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के कार्य में अपना योगदान देना चाहिऐ।
नगर सभापति कमलेश डोसी द्वारा शहर में पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाई जा रही मुहिम में लगाये जा रहे पौधों के निरन्तर संरक्षण हेतु व पोैधों को सुव्यस्थित चलाने हेतु सभी को दायित्व व कर्तव्य का निर्वाहन करने के लिये कहा गया है व अपील की गई कि सभी समाज सेवी संस्थाओं को पर्यावरण संरक्षण की मुहिम में आगे आकर योगदान देना चाहिऐ।
इस अवसर पर ग्रुप के पेटरनल मेम्बर कमलेश डोसी सभापति नगर परिषद्, अरविन्द कुमार डाया एडवाकेट व ग्रुप के अध्यक्ष सिद्धार्थ मोदी एडवोकेट ने ग्रुप के सभी पदाधिकारीयों व सदस्यों के साथ मिलकर वृक्षारोपण कार्यकर्म में अपनी भुमिका दी व आम जन से यह अपील की गई की वृक्षारोपण कार्यक्रर्म में अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण में बढ-चढकर हिस्सा ले ।
अधिवक्ता – प्रतापगढ
मो० – 9314768200