• July 15, 2015

वीडियो कान्फ्रेंसिंग से तकनीकी कर्मचारियों को सुरक्षा ट्रेनिंग

वीडियो कान्फ्रेंसिंग से तकनीकी कर्मचारियों को सुरक्षा ट्रेनिंग

जयपुर – जयपुर विद्युत वितरण निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक श्री भास्कर ए. सावंत 15 जुलाई को प्रात: 11 बजे वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से तकनीकी कर्मचारियों को विद्युत दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए दी जाने वाली सुरक्षा ट्रेनिंग के कार्यक्रम का योजना भवन स्थित सूचना प्रौद्योगिकी निदेशालय से शुभारम्भ करेंगे।

जयपुर डिस्कॉम के तकनीकी कर्मचारियों को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से 15 जुलाई को प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्युत दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए 3 घंटे की सुरक्षा ट्रेनिंग दी जाएगी। इसी तरह की ही एक सुरक्षा ट्रेनिंग वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आम जनता को विद्युत जनित हादसों से बचाव के बारे में जानकारी देने के लिए गुरुवार 16 जुलाई को आयोजित की जाएगी।

जयपुर विद्युत वितरण निगम के मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री वी.पी.पारीक ने बताया कि जयपुर डिस्कॉम के नव नियुक्त टेक्नीकल हेल्पर एवं अन्य तकनीकी कर्मचारी, जिनको पूर्व में सुरक्षा ट्रेनिंग नही दी गई थी, उनको विभिन्न केन्द्रो/पंचायत समिति के 95 ब्लॉक पर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुरक्षा ट्रेनिंग दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि जयपुर डिस्कॉम के सभी 13 वृतों में स्थित विभिन्न सब-डिवीजनों के कम से कम 20 तकनीकी कर्मचारियों को वीडियो कान्फ्रेंसिंग केन्द्र/ब्लॉक पर सुरक्षा ट्रेनिंग देने की व्यवस्था की गई है। इसके तहत तकनीकी कर्मचारियों को कार्य के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां, तकनीकी कर्मचारियों द्वारा सुरक्षा उपकरणों का प्रभावपूर्ण उपयोग एवं सुरक्षा निर्दे६ाों की उचित पालना हेतु ट्रेनिंग दी जाएगी।

श्री पारीक ने बताया कि आम जनता को विद्युत जनित हादसों से बचाव के लिए एवं विद्युत लाईनों व उपकरणों के सम्भावित खतरों के बारे में जागरुक करने के लिए 16 जुलाई को प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक 3 घंटे की सुरक्षा ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसमें सरकारी/निजी स्कूलों के बच्चों के साथ ही स्कूल के अध्यापको एवं प्रिन्सीपलों को भी आमंत्र्ति किया गया है। इसके साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि, पंच, सरपंच व आमजन को भी आमंत्रित किया गया है।

Related post

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…
पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार  : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च न्यायालय

पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च…

गुजरात उच्च न्यायालय ने छेड़छाड़ के एक मामले में एफआईआर दर्ज होने के आठ साल बाद…

Leave a Reply