- August 24, 2018
वीएम एवं वीवीपैट मशीन प्रदर्शन
कोण्डागांव—- जिले में विधानसभा निर्वाचन 2018 के निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक तैयारियां शुरु कर दी गई है।
इस क्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीलकंठ टीकाम द्वारा दिनांक 24 अगस्त को राजनीतिक दलों के साथ-साथ प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ आवश्यक बैठक ली गई और उन्हें राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशो से अवगत कराया।
उन्होंने बताया कि जिले में निष्पक्षता एवं पारदर्शी निर्वाचन हेतु वर्तमान में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का कार्य तेजी से चल रहा है। किसी मतदाता के नाम मेें कोई त्रुटि हो तो उसमें सुधार के लिए आवेदन भी कर सकते है। साथ ही ऐसे लोग जो एक जनवरी 2018 को 18 वर्ष पूर्ण कर लिए है और मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाना चाहते है वे फार्म 6 भरकर मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते है। इसी तरह मतदाता सूची से नाम हटवाने के लिए फार्म-7 तथा मतदाता सूची में नाम, पता सुधरवाने के लिए फार्म-8 भरना होता है।
नाम जुड़वाने, विलोपन अथवा संशोधन के लिए निःशुल्क आवेदन सभी मतदान केन्द्रों में नियुक्त बूथ लेबल अधिकारियों के पास निःशुल्क उपलब्ध है। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाईन आवेदन भी किया जा सकता है। इसके अलावा मतदान दलों के लिए आदि के लिए परिवहन व्यवस्था, मतदान दलों का गठन, प्रशिक्षण, डाक मत पत्र व्यवस्था, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हेतु अलग-अलग नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं।
उन्होंने जानकारी दी कि कोण्डागांव जिले में 550 मतदान केन्द्र बनाये गए है। इनमें केशकाल विधानसभा के अंतर्गत 271 और कोण्डागांव विधानसभा अंतर्गत 229 मतदान केन्द्र होंगे।
जिले में इसी प्रकार ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन के प्रयोग एवं मशीन के संबंध में आम मतदाताओं को जागरूक करने विषयक स्वीप कार्ययोजना के तहत विस्तृत कार्ययोजना बनाई गई है। जिसके अंतर्गत जिले के बड़े हाट-बाजारों में ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन का डमी प्रदर्शन कराये जायेंगे, साथ ही जिला कार्यालय में भी उक्त मशीने रखी जायेंगी ताकि कार्यालय में आने वाले व्यक्ति डमी वोटिंग का अभ्यास कर सके।
कलेक्टर द्वारा कम्यूनीकेशन प्लान तैयार करने, राजनैतिक पदाधिकारियों की साप्ताहिक बैठक आयोजित करने, मतदान केन्द्रो का सत्यापन करने, दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर व रैम्प व्यवस्था सुनिश्चित करने, मतदान केन्द्रो में पेयजल व्यवस्था, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था आदि के संबंध में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया।
बैठक में अपर कलेक्टर एस.आर.कुर्रे, डिप्टी कलेक्टर डी.आर. ठाकुर, एसडीएम धनंजय नेताम सहित विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधि एवं मीडियाकर्मी उपस्थित थे।