विश्व शौचालय दिवस —

विश्व शौचालय दिवस —

जशपुरनगर (छत्तीसगढ) :- स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शनिवार को जिले भर में विश्व शौचालय दिवस मनाया गया। इसका आयोजन जनमानस को स्वच्छता का संदेश देने के उद्देश्य से किया गया। विश्व शौचालय दिवस पर विभिन्न आयोजन किए गए। स्वच्छता रथ-रैली निकाली गई। शौचालय के उपयोग के महत्व पर ग्रामीणों को जागरूक किया गया।

जिला पंचायत के सीईओ श्री दीपक सोनी ने बताया कि विश्व शौचालय दिवस पर लगभग छः हजार स्वच्छता श्रम मित्रों के द्वारा स्वच्छता की शपथ ली गई। इसमें बड़ी संख्या में शौचालय बनाने के कार्य में लगे राजमिस्त्री और श्रमिक शामिल थे। साथ ही ग्रामीण जनता और गणमान्य नागरिकों ने भी शपथ ली। स्कूली बच्चों के लिए स्वच्छता पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई।

विश्व शौचालय दिवस पर शौचालय निर्माण से जुड़ी गतिविधियों पर विशेष फोकस किया गया। जिले भर में राजमिस्त्री प्रशिक्षण में 873 प्रतिभागी शामिल हुए। इन प्रतिभागियों ने ग्रामों में व्यवहारिक रूप से शौचालय निर्माण का कार्य किया। जशपुर जनपद में 21, मनोरा में 37, पत्थलगांव में 55, बगीचा में 13, कुनकुरी में 395 और फरसाबहार जनपद में 352 प्रतिभागी राजमिस्त्री प्रशिक्षण में शामिल हुए। इसके साथ ही 8 हजार 466 लागों ने शौचालय निर्माण कार्य में स्वच्छता श्रमदान किया।

जशपुर जनपद में 257, मनोरा में 51, पत्थलगांव में 236, कांसाबेल में 753, बगीचा में 3500, कुनकुरी में 635, दुलदुला में 1600 और फरसाबहार में 1434 लोगों ने स्वच्छता श्रमदान कर लोगों को शौचालय बनाने और उसके नियमित उपयोग के लिए प्रेरित किया। विश्व शौचालय दिवस पर जिले भर में 1490 शौचालयों के निर्माण के लिए गड्ढे खोदे गए। जशपुर में 63, मनोरा में 33, पत्थलगांव में 82, बगीचा में 792, कुनकुरी में 42 और फरसाबहार में 478 गड्ढे खोदे गए।

ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों के द्वारा शौचालय निर्माण, उसका उपयोग और स्वच्छता की शपथ ली गई। जिले भर में 4 हजार 666 लोगों ने स्वच्छता की शपथ ली। राजमिस्त्रियों ने गुणवत्तापूर्ण शौचालय निर्माण करने और स्वच्छता श्रममित्र के रूप में ग्रामीणों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करने की शपथ ली। ग्राम पंचायतों में जगह-जगह जागरूकता के लिए बच्चन की पाठशाला का वीडियो प्रदर्शन किया गया।

Related post

अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…
भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

लखनऊ (निशांत सक्सेना ) एक नई रिपोर्ट में यह उजागर किया गया है कि जलवायु परिवर्तन…

Leave a Reply