• July 16, 2015

विश्व युवा कौशल दिवस : शीला परमार : ”स्किल आइकन का सम्मान”

विश्व युवा कौशल दिवस : शीला परमार :  ”स्किल आइकन का सम्मान”

जयपुर – युवाओं के कौशल विकास एवं कौशल तथा रोजगार के पारस्थितिक महत्व के परिपेक्ष्य में संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित प्रथम ”वल्र्ड यूथ स्किल डे” पर प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित किए गए।

”वर्ल्ड यूथ स्किल डे” पर राज्य स्तरीय समारोह राजस्थान कौशल आजीविका विकास निगम तथा सी.आईआई. के संयुक्त तत्वाधान में ह. च.मा. लोक प्रशासन संस्थान जयपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री कालीचरण सर्राफ रहे एवं अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती गुरजोत कौर द्वारा की गई। राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम (आरएसएलडीसी) के प्रबन्ध निदेशक श्री गौरव गोयल तथा सी.आई.आई. के अध्यक्ष श्री एस.के. पोद्दार समारोह में विशिष्ट अतिथी रहे।

श्री सराफ द्वारा इस अवसर पर डूंगरपुर की श्रीमती शीला परमार को स्किल आइकन अवार्र्ड दिया एवं इसे प्रदेश के कौशल प्रशिक्षण मिशन को गौरवान्वित करने वाली सफलता की कहानी बताया। श्रीमती शीला परमार डूंगरपुर जिले की एक गरीब आदिवासी परिवार की महिला है जिसने आरएसएलडीसी द्वारा इण्डियाकेन के माध्यम से सरकार द्वारा वित्तपोषित पूर्णतया निशुल्क कौशल प्रशिक्षण केन्द्र में तीन माह का प्रशिक्षण प्राप्त कर अहमदाबाद में राष्ट्रीय स्तर की निजी कम्पनी में रोजगार प्राप्त किया एवं आज वहाँ आत्मविश्वास व सम्मान से स्वयं का तथा परिवार का निर्वाह कर रही है।

श्री सराफ द्वारा प्रदेश सरकार के कौशल विकास कार्यक्रमों को सराहते हुए उपस्थिति युवाओं, उद्योगपतियों एवं ट्रैंनिग प्रदाता कम्पनियों से सरकार के कौशल विकास कार्यक्रमों से अधिकाधिक जुडऩे हेतु आह्वान किया गया ताकि युवाओं को रोजगार के अधिकतम अवसर उपलब्ध करवाए जाने का लक्ष्य प्राप्त हो सके।

आरएसएलडीसी के प्रबन्ध निदेशक श्री गौरव गोयल द्वारा पिछले डेढ़ वर्ष में कौशल विकास की प्रगति की जानकारी दी व आगामी कार्यक्रमों के विस्तार एवं गुणवत्ता में बढ़ोतरी हेतु योजनाऐं प्र्रस्तुत करीं। इस अवसर पर श्री सराफ ने निगम द्वारा तैयार वार्षिक स्किल कैलेंडर का विमोचन भी किया।

आरएसएलडीसी द्वारा भारत सरकार के तीन उपक्रमों इन्सट्रुमेन्टेशन लिमिटेड, सीपेट एवं सीईजी के साथएमओयू हस्ताक्षरित किए गए। रोजगार विभाग द्वारा प्रकाशित रोजगार संदेश के विशेषांक का उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा विमोचन किया गया। आईटीआई के तीन छात्रों को सर्वाेत्तम अंक प्राप्त करने, ब्रान्ड एबेंसेडर व अप्रैंटेशिप हेतु सम्मानित किया गया।

राज्य स्तरीय कार्यक्रम में कौशल प्रशिक्षण उपरान्त रोजगार प्राप्त कर चुके 150 युवाओं ने हिस्सा लिया तथा उपस्थित टैं्रनिंग प्रदाता तथा सी.आई.आई. प्रतिनिधियों के साथ प्रधानमंत्री द्वारा नई दिल्ली के विज्ञान भवन में इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी देखा।

सी.आई.आई. अध्यक्ष श्री एस.के.पोद्दार द्वारा उद्योगों को कुशल एवं हुनरमन्द युवाओं की आवश्यकता, उपलब्ध कुशल रोजगार के अवसर तथा सी.आई.आई. द्वारा कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।

निदेशक प्रशिक्षण श्री ए.के. आनन्द द्वारा आईटीआई में कौशल प्रशिक्षण की जानकारी दी गई। इस अवसर पर दिल्ली से एसोचेम के प्रतिनिधी, आरएसएलडीसी के वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर श्री गौरव गोयल ने जानकारी दी की प्रदेश के सभी 33 जिलों में आरएसएलडीसी व प्रशिक्षण निदेशालय के संयुक्त तत्वाधान में भी ”वल्र्ड यूथ स्किल डे” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्किल रन, प्रभात फेरियां, क्विज, स्किल एम्बेसडर का सम्मान, उद्योग व एम्पलोयर सम्मेलन तथा स्किल पर फिल्म आदि का आयोजन किया गया। निगम के प्रशिक्षणरत व जिलों की आईटीआई के लाखों युवाओं ने उक्त दिवस पर स्कूली छात्रों, जनप्रतिनिधियों एवं जिला कलेक्टरों की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply