• May 28, 2018

विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस – उमंग—उपायुक्त सोनल गोयल

विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस – उमंग—उपायुक्त सोनल गोयल

झज्जर– उपायुक्त सोनल गोयल ने विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, ऊंटलौधा पहुंच कर झज्जर जिला में चल रहे उमंग : एक पहल कार्यक्रम के तहत छात्राओं को नि:शुल्क सेनेटरी नेपकिन वितरित किए।
Capture

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने हाल में घोषित बोर्ड परीक्षा के वार्षिक नतीजों में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित भी किया तथा उच्च शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन भी दिया।

श्रीमती सोनल गोयल ने छात्राओं को उच्च शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करते हुए कहा कि पढ़ाई के लिए निजी रूचि तथा उत्साह होना अति आवश्यक है। जीवन में बड़े सपनों को पूरा करने के लिए शिक्षा ही सबसे सशक्त माध्यम है।

अभिभावकों को भी अपनी बेटियों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए अवसर उपलब्ध कराने चाहिए। उन्होंने झज्जर जिला की बेटी मानुषी छिल्लर व मनु भाकर उदाहरण देते हुए कहा कि उनके माता-पिता ने उन पर विश्वास किया और जीवन में आगे बढऩे के हर स्तर पर उन्हें प्रोत्साहन दिया। जिसके चलते दुनिया में इन बेटियों ने भारत का नाम रोशन किया।

उपायुक्त ने अपना अनुभव सांझा करते हुए बताया कि अभिभावकों से मिले प्रोत्साहन की बदौलत ही वे शिक्षा प्राप्ति के साथ-साथ आईएएस बनने के लिए संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा उतीर्ण करने में सफल साबित हुई।

उपायुक्त ने छात्राओं को माहवारी के दौरान स्वच्छता अपनाने के प्रति भी प्रेरित किया। दुनिया भर में 28 मई को विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के तौर पर मनाया जाता है। उमंग एक पहल कार्यक्रम के तहत झज्जर जिला के सरकारी स्कूलों में छात्राओं को नि:शुल्क सेनेटरी नेपकिन उपलब्ध कराना झज्जर जिला प्रशासन का बड़ा प्रयास है।

उन्होंने लिंगानुपात में सुधार के लिए ऊंटलौधा गांव के लोगों को बढ़-चढ़ कर काम करने की बात कही। झज्जर जिला की बेटियां आज दुनिया भर में हरियाणा ही नहीं भारत का नाम रोशन कर रही है। ऐसे में सबको मिलकर समर्पित भाव से एक लगन लेकर काम करना चाहिए ताकि लिंगानुपात, महिलाओं की शिक्षा व अन्य क्षेत्रों में झज्जर राज्य का सर्वश्रेष्ठ जिला बन सके।

इस अवसर पर भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय से आए अरविंद कुमार व उनकी टीम, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनीता सभ्रवाल, सीएमजीजीए निषिता बनर्जी तथा स्कूल स्टाफ सहित ग्राम पंचायत ऊंटलौधा की महिला प्रतिनिधि उपस्थित रही।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply