• June 3, 2017

विश्व पर्यावरण दिवस : -स्वच्छता शपथ का धमा-चौकडी

विश्व पर्यावरण दिवस  : -स्वच्छता शपथ का धमा-चौकडी

बहादुरगढ़, 3 जून– सोमवार, 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस को बहादुरगढ़ व बादली उपमंडल मुख्यालय सहित महा ग्राम पंचायत मांडौठी व छारा में सामाजिक सद्भावना के साथ पर्यावरण प्रहरी के रूप में हर शख्स द्वारा पर्यावरण दिवस को स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। स्वच्छता मुहिम में सफाई अभियान करने के साथ स्वच्छता शपथ भी लोगों को दिलवाई जाएगी।

बहादुरगढ़ उपमंडल मुख्यालय पर बादली रोड पर स्थित डा. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में जनमानस को स्वच्छता की शपथ विधायक नरेश कौशिक द्वारा दिलाई जाएगी। साथ ही विधायक कौशिक बतौर मुख्यातिथि क्षेत्र के लोगों को पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता आदि के प्रति प्रेरित करेंगे।

पर्यावरण दिवस पर स्वच्छता मुहिम में विधायक नरेश कौशिक के साथ स्वयंसेवी संस्थाओं, स्थानीय निकाय संस्थाओं के प्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों द्वारा सफाई अभियान भी चलाया जाएगा और लोगों को स्वच्छता बरतने के लिए जागरूक किया जाएगा।

विश्व पर्यावरण दिवस पर बहादुरगढ़ उपमंडल के साथ ही महा ग्राम पंचायत मांडोठी में एसडीएम बहादुरगढ़ जगनिवास, बादली में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल कुमार तथा छारा में जिला राजस्व अधिकारी मनबीर सांगवान कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी होंगे।

महाग्राम में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में महिला पंच या सरपंच के नेतृत्व में प्रभात फेरी, सफाई अभियान, बच्चों को सफाई से संबंधित जानकारी एवं सफाई करने की विधि व इसका महत्व, पौधरोपण व वितरण, स्वच्छता आधारित चर्चा पर ग्राम सभा, स्वच्छता शपथ तथा ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन, जैविक खेती पर एक वृत चित्र का प्रदर्शन भी किया जाएगा।

पर्यावरण दिवस पर आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों में महा ग्राम पंचायतों के साथ ही सभी ग्राम पंचायतें, सामाजिक संगठन अधिक से अधिक भागीदारी निभाएंगे।

Related post

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…

Leave a Reply