- May 30, 2018
विश्व तम्बाखू निषेध दिवस–“तम्बाखू दिलों को तोड़ता है” अथवा टोबैको ब्रेक्स हार्ट
रायपुर—— विश्व तम्बाखू निषेध दिवस के अवसर पर कल 31 मई को समाज कल्याण और स्वाथ्य विभाग द्वारा तम्बाखू के दुष्प्रभाव और इससे बचाव के बारे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से कार्टून प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
स्कूल और कॉलेज के बच्चों के लिए “तम्बाखू दिलों को तोड़ता है” अथवा टोबैको ब्रेक्स हार्ट विषय पर कल अपरान्ह 04 बजे से राजधानी के सिविल लाइंस स्थित वृंदावन भवन में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
यह प्रतियोगिता प्रदेश के कार्टूनिस्ट श्री त्रयम्बक शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित की जा रही है।यह प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयोजित की गई है। पहले वर्ग में कक्षा 5 वीं से 8 वीं के बच्चे ,दूसरे वर्ग में कक्षा 9 वीं से 12 वीं और तीसरे वर्ग में महाविद्यालयीन बच्चे शामिल होंगे। सभी प्रतिभागी प्रतियोगिता स्थल पर ही दिए गए विषय पर कार्टून बनाएंगे।तीनो वर्गों में 10-10 पुरस्कार रखे गए हैं।