विश्व तम्बाकू निषेध दिवस- तम्बाकू से नाता तोड़ो, जीवन से नाता जोड़ो

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस- तम्बाकू से नाता तोड़ो, जीवन से नाता जोड़ो

प्रतापगढ़/31 मई, 2017— राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिाकरण के निर्देशानुसार आज विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 31.05.2017 को ए0डी0आर0 भवन के काॅन्फ्रेन्स हाॅल में विचार विमर्श हेतु गोष्ठी का आयोजन हुआ। आयोजित गोष्ठी में विभिन्न विभागों के अधिकारिगण ने भाग लिया।
1

प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव विक्रम सांखला ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में प्राधिकरण द्वारा विभिन्न स्थानों पर विधिक चेतना शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रंखला में आज ए0डी0आर0 भवन पर विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें तम्बाकू के दुष्परिणामों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। प्रतिवर्ष भारत में हजारों मौतें तम्बाकू के सेवन से हुए दुष्परिणामोें का उदाहरण है। किन्तु अज्ञानता एवं जागरूकता के अभाव में तथा फैशन का एक हिस्सा मानकर भी आज की युवा पीढ़ी इस नशे की गिरफ्त में आ रही है।

तम्बाकू सेवन करने वालों की संख्या में उत्तरोत्तर वृद्धी होना चिन्ताजनक विषय है। विद्यार्थियों में इस हेतु जागरूकता का संचार लाने के उद्धेश्य से स्काउट सी0ओ0 योगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। आयोजित गोष्ठी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ओ0पी0 बैरवा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए जानकारी दी कि प्रतिवर्ष स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार तम्बाकू सेवन के दुष्परिणामों के शिकार व्यक्तियों की संख्या में लगातार वृद्धी हो रही है।

तम्बाकू एक धीमा जहर है जो सेवन करने वाले व्यक्ति को धीरे धीरे करके मौत के मुॅह में धकेलता रहता है। लोग जाने अनजाने में तम्बाकू उत्पादों का सेवन करते रहते हैं। धीरे धीरे शौक लत में परिवर्तित हो जाता है और तब नशा आनंद प्राप्ति के लिये नहीं बल्कि ना चाहते हुए भी किया जाता है। डाॅ. धीरज सेन ने इस अवसर पर तम्बाकू उत्पादों के सेवन से होने वाले नुकसानों के बारे में जानकारी दी कि तम्बाकू में मादकता या उत्तेजना देने वाला निकोटीन है। यही तत्व सबसे ज्यादा घातक भी है। इसके अलावा तम्बाकू में अन्य बहुत से कैंसर उत्पन्न करने वाले तत्व पाये जाते हैं।

कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए लोक अभियोजक तरूणदास वैरागी ने बताया कि आज की कभी दूसरों की देखा देखी, कभी बुरी संगत में पडकर, कभी मित्रों के दबाव में, कईं बार उम्र में खुद को बडा दिखाने की चाहत में तो कभी पारिवारिक माहौल का असर तम्बाकू उत्पादों की लत का कारण बनता है।

इसी अवसर पर पुलिस विभाग से राजेश बाफना, सीएमएचओ कार्यालय से सचिन शर्मा, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जे0पी0 चांवरिया, सी0ओ0 स्काउट गाईड, डाॅ ओ0पी0 दायमा, बी.डी.ओ. प्रतापगढ़ अनिल पहाड़िया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. ओ.पी. बैरवा, डाॅ. धीरज सेन तथा आशा सहयोगिनियां तथा एएनएम तथा न्यायिक अधिकारिगण ने अपने विचार व्यक्त किये।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
प्रतापगढ़

Related post

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…

Leave a Reply