विश्व के सबसे बड़े 750 मेगावॉट के सौर ऊर्जा संयंत्र रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर पावर प्लांट

विश्व के सबसे बड़े 750 मेगावॉट के सौर ऊर्जा संयंत्र रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर पावर प्लांट

विश्व के सबसे बड़े 750 मेगावॉट के सौर ऊर्जा संयंत्र रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर पावर प्लांट के निर्माण को गति देने की दिशा में आज केन्द्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्री पीयूष गोयल एवं मध्यप्रदेश के ऊर्जा एवं जनसंपर्क मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल की मौजूदगी में नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय में केन्द्र तथा राज्य के बीच करारनामा सम्पन्न हुआ।

मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम की तरफ से प्रमुख सचिव मनु श्रीवास्तव और सोलर एनर्जी कारपोरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से प्रबंध निदेशक डॉ. अश्वनी कुमार ने ज्वाइन्ट वेंचर कम्पनी गठन संबंधी करारनामे पर हस्ताक्षर किये।

केन्द्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्री पीयूष गोयल ने इस अवसर पर सौर ऊर्जा के क्षेत्र में मध्यप्रदेश को राष्ट्र का अग्रणी राज्य बताते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को दूरदृष्टा बताया। श्री गोयल ने कहा कि मध्यप्रदेश में तेजी से निवेश हो रहे हैं।

कृषि और औद्योगीकरण की दृष्टि से भविष्य में अतिरिक्त ऊर्जा की आवश्यकता होगी, जिसके लिए सुविचारित ढंग से सराहनीय प्रयास किये जा रहे हैं।  उन्होंने मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री शुक्ल को भी इस दिशा में किये जा रहे ठोस प्रयासों के लिए बधाई दी।

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री शुक्ल ने बताया कि मेगा सोलर प्लांट के लिए 1500 हेक्टर भूमि का चयन किया गया है। इस सोलर प्लांट में 750 मेगावॉट उत्पादन होगा। डेढ़ से दो हजार श्रमिकों को रोजगार मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि परियोजना की ट्रांसमिशन लाइन का कार्य पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया लिमिटेड द्वारा किया जायेगा। परियोजना से उत्पादित 40 प्रतिशत ऊर्जा मध्यप्रदेश पॉवर मेनेजमेंट कम्पनी लिमिटेड द्वारा खरीदी जायेगी। परियोजना को मार्च, 2017 तक पूरा किया जायेगा।

इस अवसर पर विश्व बेंक के कन्ट्री डायरेक्टर श्री आन्नो रुहल, पॉवर ग्रिड कार्पोरेशन के चेयरमेन श्री आर.एन. नायक, संयुक्त सचिव द्वय श्री तरुण कपूर एवं श्री राजकुमार तथा डॉयरेक्टर ए.एन. श्रीवास्तव उपस्थित थे।

मुकेश मोदी

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply