• December 1, 2017

विश्व एड्स दिवस–एड्स के प्रसार को रोकने के लिए जागरूकता आवश्यक – चिकित्सा मंत्री

विश्व एड्स दिवस–एड्स के प्रसार को रोकने के लिए जागरूकता आवश्यक – चिकित्सा मंत्री

जयपुर, 1 दिसम्बर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री कालीचरण सराफ ने कहा कि एड्स के प्रसार को रोकने के लिए एड्स के बारे में जागरूकता आवश्यक है।

श्री सराफ शुक्रवार को प्रातः स्मृति वन के ओपन एयर थिएटर में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारम्भ किया। समारोह की अध्यक्षता प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा श्रीमती वीनू गुप्ता ने की ।

चिकित्सा मंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के वर्तमान चरण में युवाओं को अति संवेदनशील गु्रप के तहत चिन्हित किया गया है। प्रदेश में कुल 66 हजार से अधिक व्यक्ति एचआईवी पॉजिटिव के रूप में चिन्हित कर उन्हें उपचार सुविधायें उपलब्ध करवायी गयी एवं वर्तमान में करीब 22 हजार व्यक्तियों को एआरटी उपचार दिया जा रहा है।

राष्ट्रीय स्तर पर एचआईवी पॉजिटिव होने की प्रसार दर 0.27 प्रतिशत है। राजस्थान में यह दर राष्ट्रीय दर से कम 0.17 प्रतिशत है। उन्होंने एचआईवी व एड्स से जुडी भ्रातियां मिटा कर भेदभाव और लांछन को दूर करने की आवश्यकता प्रतिपादित की। उन्होंने कहा कि व्यवहार परिवर्तन लाकर एचआईवी पॉजिटिव लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ कर सामान्य जीवन जीने का अवसर उपलब्ध कराना आवश्यक है।

चिकित्सा मंत्री ने संक्रमित व्यक्तियों को राजस्थान स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी द्वारा प्रदान की जा रही निःशुल्क सेवाएं एवं सुविधाओं का पूरा लाभ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार एचआईवी व एड्स के साथ जी रहे लोगों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से लाभान्वित करने में देश का अग्रणी राज्य है। समस्त एचआईवी पॉजिटिव को बीपीएल श्रेणी में शामिल किया गया है।

एचआईवी व एड्स के साथ जी रही महिलाओं को विधवा पेंशन योजना के तहत प्रतिमाह 750 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जा रही है। इन्हें पालनहार व अन्त्योदय अन्न योजना से भी लाभान्वित किया जा रहा है। एचआईवी के साथ जी रहे व्यक्तियों की जांच, दवाइयों व उपचार की सुविधाएं समस्त सरकारी चिकित्सालयों में निःशुल्क प्रदान की जा रही है।

राजस्थान एड्स कन्ट्रोल सोसायटी के परियोजना निदेशक डॉ. एस.एस.चौहान ने अपने स्वागत भाषण में सोसायटी की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर एड्स से संबंधित नुक्कड़ नाटक सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। अतिरिक्त परियोजना निदेशक श्री प्रदीप चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related post

चुनाव परिणाम : सत्ता पक्ष को फिर मिला जनादेश

चुनाव परिणाम : सत्ता पक्ष को फिर मिला जनादेश

सुरेश हिंदुस्तानी– देश के दो राज्यों के साथ कुछ राज्यों के उपचुनाव के परिणाम ने सत्ता…
सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)———-  कुछ सवाल एक नहीं, अनेक बार उठते रहे हैं, जैसे स्वतंत्रता के…
कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…

Leave a Reply