विश्वास करें, जल्द बरामद होगी आफरीन: आईजी

विश्वास करें, जल्द बरामद होगी आफरीन: आईजी

मुरैना (प्रमोद कुमार शर्मा) – आप थोड़ा धैर्य रखें, हम पर विश्वास करें, हम मंजिल तक पहुंचने वाले हैं। यह बात आईजी चम्बल जोन रूपसिंह मीणा ने बेटी बचाओ संघर्ष समिति के लोगों से कही।

विगत दिनों ग्वालियर पेपर देने गई इंजीनियरिंग की छात्रा आफरीन पुत्री हाजी अनवर के अपहरण के 30 morena 01मामले को 6 दिन बीत चुके हैं और पुलिस द्वारा अब तक लड़की की बरामदगी न किए जाने तथा आरोपी को गिरफतार न करने से आक्रोशित बेटी बचाओ संघर्ष समिति के तमाम लोगों ने मंगलवार को मुरैना आगमन पर आईजी चम्बल रेंज रूपसिंह मीणा से मुलाकात की और उन्हें नामजद आरोपी को तत्काल गिरफतार कर आफरीन को सुरक्षित बरामद करने की मांग की।

आईजी द्वारा आश्वासन दिए जाने पर समिति के लोगों ने कहा कि पिछले दो दिन से यही आश्वासन मिल रहा है, परंतु अभी तक परिणाम सामने नहीं आए हैं। इस बात पर आईजी ने कहा कि हम इस मामले के काफी नजदीक पहुंच चुके हैं और शीघ्र ही अच्छे परिणाम सामने आएंगे, एक बार मेरी बात पर भी विश्वास करें। समिति के लोग आईजी के आश्वासन पर झुकते नजर आए।
24 घंटे का समय परिवर्तित
आफरीन अपहरण काण्ड को लेकर पिछले 3 दिन से मुस्लिम समाज व बेटी बचाओ संघर्ष समिति द्वारा किए जा रहे आंदोलन के तहत सोमवार को समिति के लोगों ने पुलिस अधिकारियों को 24 घंटे का समय दिया और कहा कि 31 दिसम्बर से मुरैना अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेगा, लेकिन आईजी से मिले आश्वासन के बाद अब 48 घंटे का समय दिया गया है।
छात्रा की बापिसी के लिए कांग्रेस ने दिया ज्ञापन
जिले की लचर कानून व्यवस्था एवं चूड़ी व्यापारी हाजी अनवर की पुत्री के अपहरण की घटना को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश मावई ने कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन को ज्ञापन देकर लड़की की बरामदगी की मांग की है।
फोटो फाइल- 30 मुरैना 01
कैप्शन- आईजी से बातचीत करते समिति के पदाधिकारी

Related post

7 मार्च  “जन औषधि दिवस”

7 मार्च “जन औषधि दिवस”

पीआईबी (नई दिल्ली)— जन औषधि दिवस 2025 का चौथा दिन 30 राज्यों के 30 प्रमुख शहरों…
एयरोस्पेस क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा डी.पी.एस.यू. और डी.आर.डी.ओ. के प्रयास

एयरोस्पेस क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा डी.पी.एस.यू. और डी.आर.डी.ओ. के…

PIB Delhi ——- भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की क्षमताओं में वृद्धि के लिए अधिकार प्राप्त समिति…
राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

PIB Delhi—-_— केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में गोवा के…

Leave a Reply