विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 –फिटजी की ऑनलाइन क्लासेस

विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 –फिटजी की ऑनलाइन क्लासेस

नई दिल्ली:-(उमेष कुमार सिंह) ——- विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 के चलते लॉकडाउन के कारण भारत में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे अग्रणी संस्थानों में से एक फिटजी छात्रों को ऑनलाइन एडमिशन टेस्ट की सुविधा दे रहा है। इस प्रकार छात्रों का समय भी बर्बाद नहीं होगा और वे फिटजी की ऑनलाइन क्लासेस की मदद से अपनी तैयारी को भी जारी रख सकेंगे।

देशभर में लॉकडाउन के चलते फिटजी छात्रों की तैयारी के लिए पहले ही ऑनलाइन क्लासेस शुरू कर चुका है। ऐसे में जबतक स्थिति में कोई सुधार नहीं आ जाता है, फिटजी छात्रों को ऑनलाइन क्लासेस के जरिए ही तैयारी कराएगा। ऑनलाइन क्लास में छात्रों को बिल्कुल वास्तविक कक्षा जैसा अनुभव दिया जा रहा है। जो छात्र पहले से फिटजी की ऑनलाइन क्लासेस ले रहे हैं, सभी पढ़ाई की गुणवत्ता से काफी खुश हैं।

सभी छात्र इस बात से भी खुश हैं कि लॉकडाउन की स्थिति में उनका समय बर्बाद नहीं हो रहा है। जो छात्र वर्तमान में 7वीं, 8वीं, 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा पास करने वाले हैं वो 2 और 2 मई को यह परीक्षा दे सकते हैं फिटजी ग्रुप के निदेशक आर एल त्रिखा ने बताया कि, “हम अपनी जिम्मेदारी अच्छे से समझते हैं कि छात्रों की तैयारी किसी भी कारण से रुकनी नहीं चाहिए।

फिटजी एडमिशन टेस्ट की मदद से छात्र न सिर्फ अपनी तैयारी समय से पहले शुरु कर सकेंगे, बल्कि उन्हें सेल्फ स्टडी, असाइनमेंट्स, प्रेक्टिस टेस्ट, संदेह और समस्याएं दूर करने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। इस प्रकार वे मुश्किल लेवल को भी आसानी से पार करने में सक्षम हो सकेंगे। ऑकडाउन की स्थिति में हम छात्रों को ऑनलाइन क्लासेस लेने की सलाह दे रहे हैं, जिससे वे इस घातक वायरस से बचे रहें और घर पर ही तैयारी को जारी रखा जा सके।

आर एल त्रिखा ने बताया कि, “छात्रों को जेईई एडवांस, जेईई मेन्स, ओलंपियाड, केवीपीवाई, 10वीं/12वीं की बोर्ड परीक्षा, एनटीएसई और जूनियर साइंस ओलंपियाड आदि जैसी स्कूली / प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार किया जाएगा।

”लॉकडाउन के कारण हम सभी को काफी परेशान होना पड़ रहा है, जहां विशेषकर उन छात्रों को ज्यादा परेशानी हो रही है जो फिटजी प्रोग्राम से जुड़ने का मन बना चुके थे।

इस बात को ध्यान में रखते हुए फिटजी छात्रों को ऑनलाइन एनरोलमेंट की सुविधा दे रहा है, जिसकी मदद से छात्र फिटजी प्रोग्राम जॉइन करके तुरंत अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए
www.fiitjee.com या www.admissiontest.fiitjee.com पर जाएं।

Related post

अभी बाकी है ‘हर घर शौचालय’ का लक्ष्य

अभी बाकी है ‘हर घर शौचालय’ का लक्ष्य

अजमेरी ख़ानम (गया) — इस  वर्ष सितंबर माह में केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय की…
क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है ?

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है ?

डॉ नीलम महेंद्र ——-  भारत जिसके विषय में हम गर्व से कहते हैं कि यह एकयुवा…
ब्राजील की नई जलवायु योजना: 2035 तक बड़े एमिशन कटौती का लक्ष्य

ब्राजील की नई जलवायु योजना: 2035 तक बड़े एमिशन कटौती का लक्ष्य

ब्राजील की नई जलवायु योजना: 2035 तक बड़े एमिशन कटौती का लक्ष् लखनउ (निशांत सक्सेना) ——…

Leave a Reply